टी.डी.एस. तथा आयकर के प्रकरणों पर कलेक्ट्रेट में कार्यशाला का हुआ आयोजन


सुलतानपुर -वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्रोत कर कटौती (टी.डी.एस.) तथा आयकर के प्रकरणों के समाधान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला संयोजक आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.) सुलतानपुर सुनील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जनपद के समस्त आहरण-वितरण अधिकारी एवं लेखा सवंर्ग के सभी कर्मचारियों को स्रोत पर आयकर कटौती (टी.डी.एस.)/टी.सी.एस. तथा आयकर की कटौती एवं उसके जमा करने एवं ई-फाईलिंग सम्बन्धी जानकारी दी गयी। 

कार्यशाला में आहरण-वितरण अधिकारियों ने स्रोत पर कर कटौती (टी.डी.एस.) तथा आयकर सम्बन्धी समस्याएं बतायी जिनका आयकर अधिकारी एवं आयकर निरीक्षक ने समाधान बताये तथा सभी जटिल समस्याओं का समाधान हुआ जो व्यवहारिक रूप से आहरण वितरण अधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। 

इस अवसर पर कार्याशाला में आयकर निरीक्षक आनंद कुमार मिश्रा, इन्द्रपाल एवं कर सहायक मो0 साजिद आदि उपस्थित रहे।    

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य