कृषक वेबसाइट पर अपलोड करें आधार व मो0न0

कुशीनगर-उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत भारत सरकार से लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का आधार वेरिफिकेशन कराने के उद्देश्य से https:/pmkisan.gov.in पर एक नया लिंक EKYC के नाम से खोल दिया गया है, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं |

31 मार्च 2022 तंक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना उपरोक्त लिंक पर E-KYC अपने आधार संख्या और मोबाइल न0 पर ओटीपी के माध्यम से अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं।

उप कृषि निदेशक ने जनपद के ऐसे समस्त पात्र पीएमम-किसान योजना वाले लाभार्थी कृषक एवं नए पंजीकरण करा रहे किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे  31 मार्च 2022 तंक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना उपरोक्त लिंक पर E-KYC अपने आधार संख्या व मोबाइल न0 पर ओटीपी के माध्यम से स्वयं अथवा सहज जनसेवा केंद्र पर जा कर बायोमेट्रिक के माध्यम से करा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य