संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों की पेंशन राशि हुई दुगुनी

जनवरी 2022 से योजना का मिलेगा लाभ। कुशीनगर -जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडे ने बताया कि संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन, समाज कल्याण द्वारा वर्तमान में प्रदेश में निवासरत वृद्ध जनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन का संचालन किया जा रहा है ।  वृद्धावस्था पेंशन से आच्छादित  60 से 79 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों को ₹ 200 केन्द्रांश तथा ₹ 300 राज्यांश अर्थात कुल ₹ 500 प्रतिमाह की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जा रही है।  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को रु 500 प्रतिमाह की धनराशि शत-प्रतिशत केन्द्रांश से पेंशन के रूप में प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि वृद्ध जनों के कल्याण के दृष्टिगत राज्यपाल राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित की जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध जनों को प्रदान की जा रही पेंशन राशि रु 500 प्रतिमाह प्रति लाभार्थी से बढ़ाकर रु 1000 प्रतिमाह प्रति लाभार्थी किए जाने की स्वीक...

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें

चित्र
देवरिया- देवरिया सदर से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में कल से (1 जनवरी 2022) कृषक एक्सप्रेस 5007/5008 तथा वाराणसी गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल टिकट मिलेंगे ।  जनरल टिकट पर यात्री कृषक एक्सप्रेस की बोगी संख्या D8/D9 तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस के  बोगी संख्या D14/D15में यात्रा कर सकते है । यात्रा भाड़ा कोविड से पहले का ही होगा । उक्त जानकारी स्टेशन अधीक्षक देवरिया आई अंसारी ने दिया ।  

प्रधानमंत्री मोदी दो जनवरी को मेरठ में मेजर ध्यान चंद खेल विवि की आधारशिला रखेंगे

नयी दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का दौरा करेंगे और वहां मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि यह खेल विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी देश में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने और खेल संसाधनों को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का कदम उनके इसी दृष्टिकोण के तहत उठाया जा रहा है।’’ इस खेल विश्वविद्यालय में सिंथेटिक हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी के मैदानों के साथ ही आधुनिक उपकरण और उच्च स्तरीय खेल संसाधन होंगे। साथ ही इसमें लॉन टेनिस कोर्ट, जिम, दौड़ के लिए सिंथेटिक स्टेडियम, स्वीमिंग पूल सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। पीएमओ ने कहा कि विश्वविद्यालय में शूटिंग, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों की भी सुविधाएं होंगी।  इस विश्वविद्यालय ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 31-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 16.5 (-4.6) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 10.0 (+3.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 98 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 77 प्रतिशत हवा की गति : 1.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी बर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादलों के साथ-साथ कोहरा भी छाए रहने की संभावना है. बर्षा होने की संभावना नहीं है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने एवं औसत तापमान सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं।

टी.डी.एस. तथा आयकर के प्रकरणों पर कलेक्ट्रेट में कार्यशाला का हुआ आयोजन

चित्र
सुलतानपुर -वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्रोत कर कटौती (टी.डी.एस.) तथा आयकर के प्रकरणों के समाधान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला संयोजक आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.) सुलतानपुर सुनील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जनपद के समस्त आहरण-वितरण अधिकारी एवं लेखा सवंर्ग के सभी कर्मचारियों को स्रोत पर आयकर कटौती (टी.डी.एस.)/टी.सी.एस. तथा आयकर की कटौती एवं उसके जमा करने एवं ई-फाईलिंग सम्बन्धी जानकारी दी गयी।  कार्यशाला में आहरण-वितरण अधिकारियों ने स्रोत पर कर कटौती (टी.डी.एस.) तथा आयकर सम्बन्धी समस्याएं बतायी जिनका आयकर अधिकारी एवं आयकर निरीक्षक ने समाधान बताये तथा सभी जटिल समस्याओं का समाधान हुआ जो व्यवहारिक रूप से आहरण वितरण अधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।  इस अवसर पर कार्याशाला में आयकर निरीक्षक आनंद कुमार मिश्रा, इन्द्रपाल एवं कर सहायक मो0 साजिद आदि उपस्थित रहे।    

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.1 तीव्रता का भूकंप का झटका

पिथौरागढ़- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बुधवार देर रात 4.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया लेकिन इससे किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महार ने बताया कि भूकंप देर रात 12 बजकर 39 मिनट पर आया और इसका केंद्र असकोट में 10 किलोमीटर की गहराई में था।  महार ने बताया, ‘‘भूकंप हल्की तीव्रता का था और इसके कारण अब तक किसी भी क्षति की खबर नहीं है।’’ ( भाषा )

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 30-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 18.0 (-3.6) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 13.0 (+5.7) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 98 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 71 प्रतिशत हवा की गति : 2.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी बर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है. बर्षा होने की संभावना नहीं है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

स्वतंत्रता स्थलों तथा अमर शहीद ग्रामों की पवित्र मिट्टी कलश में रखकर, बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के लिए किया गया रवाना

दे वरिया -मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि विशेष सचिव नियोजन विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव " तथा चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह पूरे देश में भव्य रूप से मनाया जा रहा है।  तत्क्रम में स्वतंत्रता स्थलों तथा अमर शहीद ग्रामों (वर्ष 1857से वर्तमान तक) की पवित्र मिट्टी कलश में रखकर राजकीय बौद्ध संग्रहालय, रामगढ़ताल, गोरखपुर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में  29 दिसंबर 2021 को सभी विकास खण्डों से 24 स्वतंत्रता स्थलों तथा अमर शहीद ग्रामों की पवित्र मिट्टी अलग-अलग कलश में एकत्र कराकर 7 बजे शाम को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी (गुप ए)  मृत्युन्जय प्रसाद चतुर्वेदी, अपर सॉख्यिकीय अधिकारी  आदेश सिन्हा व  अनीश कुमार खरवार, चपरासी बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के लिए रवाना किये गये। इस समय पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी (गुप बी)  मनोज कुमार श्रीवास्तव, डा० मनोज कुमार पाण्डेय,...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 29-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 16.0 (-6.8) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 14.0 (+5.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 98 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 89 प्रतिशत हवा की गति : 3.0 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी बर्षा : 15.5 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है. बर्षा होने की संभावना नहीं है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

आँगन बाड़ी केन्द्रों पर भी शीतकालीन अवकाश की उठी माँग

डीह, रायबरेली- राज्य सरकार ने हर साल होने वाली कड़ाके की ठंड के चलते गर्मी की एक माह की छुट्टियों में से पन्द्रह दिन घटाकर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।  यह शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर 2021से 14 जनवरी 2022 तक  प्रभावी रहेगा। इसके अनुसार कक्षा 01 से 08 तक में पढ़ने वाले सरकारी, मान्यता प्राप्त और गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों के 06 से 14 आयुवर्ग के बच्चों और उनके विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को सर्दी से राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर आँगनबाड़ी केन्द्रों पर जाने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष के बीच के नन्हें-मुन्ने बच्चों को कोई राहत नहीं दी गई है। कड़ाके की ठंड में आँगनबाड़ी केन्द्रों का खुलवाया जाना शिशुओं के जीवन से खिलवाड़ करने जैसा ही है। इन्हीं विपरीत परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, बच्चों के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा हेतु, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के उद्देश्य से जिला आँगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने केन्द्रों के लिये भी शीतकालीन अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है।  संगठन की जिलाध्यक्ष सीमा सिंह, महामंत्री सुनीता त्रिपाठी और संरक्षक राकेश कुमार शुक्ल ने ...

26 लाभार्थियों को सिलाई मशीन हुई वितरित

चित्र
देवरिया -विकास भवन स्थित गांधी सभागार में विधायक सलेमपुर काली प्रसाद एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित टेलरिंग शॉप योजना अंतर्गत आज जनपद में कुल 26 लाभार्थियों को सिलाई मशीन एवं सहवर्ती उपकरण वितरित किए गए है।  इस अवसर पर विधायक काली प्रसाद ने कहा कि सिलाई मशीन का प्रयोग करके लोगों को आजीविका मिलेगी और आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० द्वारा संचालित टेलरिंग शाप योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार युवक / युवतियों के आर्थिक उत्थान हेतु रू0 20000/- का ऋण दिया जाता है, जिसमें रू0 10000/- का अनुदान तथा रू0 10000/- ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जाता है। ब्याजमुक्त ऋण की अदायगी 36 मासिक किस्तों में किया जाता है। पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं उ०प्र० आजीविका मिशन...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 28-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 20.5 (-3.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 10.0 (+2.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 93 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 72 प्रतिशत हवा की गति : 2.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-  आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने एवं न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं।

रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता का आयोजन कल

देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार कल दोपहर 12 बजे से मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत  ब्लाक संसाधन केन्द्र देवरिया सदर पर  रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता का आयोजन तथा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उक्त  जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने दी |

दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर ‘येलो’ अलर्ट जारी

नयी दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने पर मंगलवार को कहा कि दिल्ली में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है और ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तहत कुछ पाबंदियां लगायी जाएंगी। ‘येलो’ अलर्ट के तहत रात्रि कर्फ्यू लगाना, स्कूलों तथा कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों तथा सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय आते हैं। मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोगों में बीमारी के हल्के लक्षण हैं। ‘येलो’ अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है। दिल्ली में पिछले दो दिनों से संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक है। केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग मास्क पहने बिना बाजार और मॉल जा रहे हैं तथा उन्होंने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की ...

आबकारी विभाग ने की छापेमारी

चित्र
मौके पर 24 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 02 अभियोग पंजीकृत । अमेठी -आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अरुण कुमार व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में आज वंदना केसरवानी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, तिलोई तथा हमराह स्टाफ  सभी प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही के साथ ग्राम मजीठा व ग्राम सोनारगाव, थाना फुरसतगंज में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 24 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 मुकदमें दर्ज किये गए।  मौके पर पाए गए 650 कि. ग्रा.लहन को नष्ट कर दिया गया। साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गयी।

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 27-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 24.0 (सा०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 9.0 (+1.7) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 55 प्रतिशत हवा की गति : 1.6 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं।

महात्मा गांधी के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने को लेकर कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर-छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने महात्मा गांधी के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने के आरोप में हिंदू धार्मिक नेता कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजधानी रायपुर के रावणभाठा मैदान में रविवार शाम को दो दिवसीय ‘‘‘धर्म संसद’ के अंतिम दिन कालीचरण महाराज ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपिता के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी की थी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी। इस दौरान कालीचरण महाराज ने लोगों से कहा था कि उन्हें धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार के मुखिया के तौर पर चुनना चाहिए। उनके इस बयान पर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति जताई थी। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे की शिकायत पर पुलिस ने शहर के टिकरापारा थाने में कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कालीचरण महाराज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 505 (2)(विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) और 294 (अश...

कॉपी ,किताब पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे

चित्र
वाराणसी -कादीपुर में देव एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा 65 गरीब बच्चों के सहायतार्थ आयोजित एक समारोह में कापी किताब , विभिन्न तरह के खिलौने तथा उपहार दिए गए । जैसे ही सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम  अपने पदाधिकारियों के साथ कादीपुर गांव पहुंचे ,तो सभी बच्चों के चेहरे पर नई चमक उभर उठी। देव एजुकेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर डा.पंचदेव  ने जहां संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया वहीं अपने पढ़ाने के तौर तरीकों से शुरुआत में 11बच्चों से अब 65की संख्या बच्चों की कैसे बढ़ी विस्तार से बताया। सभी बच्चों को उपहार आदि देने के बाद बच्चों के अभिभावकों की ओर से मिल रहे सहयोग की भी भूरि- भूरि प्रशंसा संस्था के डायरेक्टर  डॉ. उमा नाथ जी द्वारा की गई।   इसके साथ ही देव एजुकेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. पंच देव जी को अगले साल तक कम से कम 120 बच्चों को संस्था से जोड़ने का आग्रह किया गया। बच्चों ने राष्ट्र गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । संस्था के सभी पदाधिकारियों सहित कादी पुर गांव के इस समारोह में डॉ. उमानाथ, राजीव गौतम, इंजीनियर राम नरेश "नरेश" डॉ. पंचदेव, दीन दयाल सिं...

निरस्त कृषि कानूनों को फिर से लाने की कोई योजना नहीं है : तोमर

नयी दिल्ली-कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को स्पष्ट किया कि सरकार की हाल में निरस्त किए गए कृषि कानूनों को वापस लाने की कोई योजना नहीं है और उन्होंने किसानों से इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा पैदा किए जा रहे ‘‘भ्रम’’ से सावधान रहने का आग्रह किया। तोमर ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने का फैसला किया था। मंत्री ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के नागपुर में एक कृषि कार्यक्रम में दिए संबोधन के दौरान इस मुद्दे पर उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया और उनकी मंशा वह नहीं थी जो दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम में मैंने कहा था कि हमने कृषि कानूनों पर एक कदम पीछे लिया है लेकिन सरकार किसानों की भलाई की दिशा में काम करने के लिए हमेशा आगे बढ़ती रहेगी। अत: इस मुद्दे पर कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए और सरकार का कृषि कानूनों को फिर से लाने का कोई इरादा नहीं है।’’ तोमर ने ‘‘अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भ्रम फैलाने के नकारात्मक काम में’’ शामिल होने के लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि किसानों को इससे...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 26-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 24.0 (सा०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 7.0 (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 55 प्रतिशत हवा की गति : 1.6 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, बर्षा होने की संभावना नहीं है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने तथा अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं।

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के दृष्टिगत रात्रिकालीन कर्फ्यू का दिया आदेश

कुशीनगर- जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने  वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 25 दिसंबर 2021 की रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है। यह कर्फ्यू शासन द्वारा निर्धारित की गई अवधि तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतते हुए जनपद के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाये इसे सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जायेगा। कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए पूरे जनपद में रात्रि 11 बजे से प्रातः 05:00 तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि में आवश्यक सेवायें एवं मालवाहक वाहनों, एम्बुलेन्स आदि को आने-जाने की अनुमति होगी। साथ ही कोविड से जुड़े कार्मिक, पुलिस कर्मी और रात्रि उद्योगों से सम्बन्धित कर्मियों को उनकी ...

मोबाइल/टैबलेट वितरण कार्यक्रम का कॉलेजों में हुआ सजीव प्रसारण

चित्र
देवरिया-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का समस्त जनपद स्तरीय विद्यालयों में सीधा प्रसारण किया गया, जहां बड़ी संख्या में छात्रों ने इसे देखा।  उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक औरा -चौरी और बीआरडी पीजी कॉलेज में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई एलईडी वेन के माध्यम से उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायकों पर स्क्रॉल पेंटिंग के लिए कलाकार कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा

राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा (एनजीएमए) ,  नई दिल्ली 25 दिसंबर, 2021 से 2 जनवरी, 2022 तक चंडीगढ़ में स्क्रॉल की पेंटिंग हेतु कला कुंभ कलाकार कार्यशालाओं के आयोजन के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा।  यह उत्सव भारत की स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायकों की वीरता की कहानियों के प्रतिनिधित्व पर आधारित है। ये राष्ट्रीय गौरव तथा उत्कृष्टता को व्यक्त करने के माध्यम के रूप में कला की क्षमता का विश्लेषण करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह 2022 का एक अभिन्न अंग होंगे। चंडीगढ़ में 25 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक 75 मीटर के पांच स्क्रॉल तथा भारत की स्वदेशी कलाओं को चित्रित करने वाले अन्य महत्वपूर्ण चित्रों को तैयार करने के लिए कलाकार कार्यशालाओं के साथ ये समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तरह की कार्यशालाओं का आयोजन देश के अन्य हिस्सों में भी किया जा रहा है। कलाकृतियाँ विविध कला रूपों का प्रतिबिंब होंगी जो पारंपरिक तथा आधुनिक का एक अनूठा सम्मिश्रण बनाती हैं। भारत के संविधान में रचनात्मक दृष्टांतों से भी प्रेरणा ली जाएगी , जिसमें नंदलाल बोस तथा उनकी टीम द्वारा चित्रित कलात्मक घटकों का एक विशिष्ट ...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 24-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 24.0 (+0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 7.0 (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 55 प्रतिशत हवा की गति : 1.6 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने एवं औसत तापमान सामान्य के आसपास रहने  की संभावना है।

दिव्यांग निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त करें

कुशीनगर-  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरिता ने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हेतु वेबसाइट   https://hwd.uphq.in   पर आवेदन किया हुआ है वे अपना परीक्षण  27 दिसंबर 2021 को विकास भवन रविंद्र नगर पडरौना के परिसर में प्रातः 10:00 बजे से "तकनीकी समिति" के समक्ष उपस्थित होकर करा लें | जिससे मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पात्र दिव्यांग जनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त कराई जा सके। उन्होंने बताया कि परीक्षण के समय दिव्यांगजन को तकनीकी समिति के समक्ष निम्न अभिलेख प्रस्तुत करना होगा 1. ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट । 2.दिव्यांगता  प्रमाण पत्र 80% या उससे अधिक का हो,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो। 3. आय प्रमाण पत्र वार्षिक रुपया 1,80000 से अधिक ना हो जो तहसील द्वारा निर्गत किया गया हो। 4. निवास प्रमाण पत्र । 5.हाई स्कूल का शैक्षिक प्रमाण पत्र । 6.आवेदक अनुसूचित जाति/ जनजाति का हो तो जाति प्रमाण पत्र । 7.यूनिक आईडी कार्ड। 8. आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र तथा  9.दिव्यांगता दर्शाता हुआ एक पा...

"स्टांप अदालत" का आयोजन होगा

अमेठी- जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व सहायक आयुक्त स्टांप के न्यायालयों में भारतीय स्टांप अधिनियम 1899 की धारा 33, 47ए(1) एवं 47ए(3) के अंतर्गत काफी संख्या में स्टांप वाद दर्ज हैं, जिनमें राज्य सरकार का राजस्व निहित है, इन वादों के त्वरित गति से निस्तारण एवं उनमें निहित स्टांप कमी की धनराशि राज्य सरकार को शीघ्र अति शीघ्र प्राप्त होने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर  26 दिसंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक 10 दिवस के लिए एक विशिष्ट "स्टांप अदालत" आयोजित किए जाने एवं आगामी माह से सप्ताह में कम से कम 2 दिन (प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार) विशेषकर स्टांप वादों के निस्तारण हेतु नियत कर अधिकाधिक वादों का पारस्परित सहमति के आधार पर निस्तारण कराया जाए तथा निर्णयोपरांत वादों में निहित धनराशि को नियमानुसार जमा भी करा लिया जाए।

नाबार्ड शरद मेला का मुख्य विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन

चित्र
सुलतानपुर -नाबार्ड के सहयोग से सुल्तानपुर के ग्रीन पार्क, डाकखाना चौराहा मे तीन दिवसीय शरद मेला का उदघाटन  मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा किया गया। विदित हो की उपरोक्त मेले मे सुलतानपुर और अमेठी जनपद के स्वयं सहायता समूह के कुल बीस स्टाल लगे हैं, जिसमे आचार, मुरब्बा, कैंडी, मूंज के उत्पाद, जूट के बैग, सैनिटरी नैपकिन, कपड़े आदि सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध है ।  मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कहा की ऐसे आयोजनो से ग्रमीण महिलाओं का उत्साह वर्धन होगा और उनकी आमदनी मे भी बढोत्त्तरी  होगी । नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिनव द्विवेदी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण महिलाओं की उधमशीलता को बढ़ावा मिलेगा। इस मेले मे आज जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं  सांख्यिकी अधिकारी, डी.सी. एन.आर.एल.एम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों ने समूहों के स्टाल पर आकर सामान भी खरीदा। मेले में होने वाले सामानों की बिक्री का लाभ  सीधे स्वयं सहायता समूह को मिलेगा।

आलू की फसल में झुलसा रोग से रहे सावधान

चित्र
तापमान गिरने और लगातार मौसम में बदलाव से इस समय आलू की फसल में कई तरह के रोग लगने की संभावना बनी रहती हैं, अगर समय रहते इनका प्रबंधन न किया गया तो आलू  की खेती करने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस बारे में आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधौगिक विश्व विद्यालय कुमारगंज अयोध्या  के  सेवानृवित वरिष्ठ वैज्ञानिक ए्वं अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मौर्य  ने बताया कि मौसम की अनुकूलता तथा बदली  होने पर आलू की फसल में फंफूद का संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है,जो झुलसा रोग का प्रमुख कारण होता है।  झुलसा रोग दो प्रकार के होते हैं, अगेती झुलसा और पछेती झुलसा। अगेती झुलसा दिसंबर महीने की शुरुआत में लगता है, इस रोग में पत्तियों की सतह पर छोटे-छोटे भूरे रंग के धब्बे बनते हैं, सर्बप्रथम नीचे की पत्तियों पर संक्रमण होता है जहाँ से रोग ऊपर की ओर बढ़ता है। जिनमें बाद में चक्रदार रेखाएं दिखाई देती है।  उग्र अवस्था मे   धब्बे आपस में मिलकर पत्ती को झुलसा देते है। इसके प्रभाव से आलू छोटे व कम बनते हैं।  जबकि पछेती झुलसा दिसंबर के अंत से जनवरी के शुर...

कल लखनऊ में होगा टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण

चित्र
देवरिया - प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना अंतर्गत 25 दिसंबर को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टेबलेट/स्मार्टफोन का वितरण होगा। कार्यक्रम में जनपद के 200 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। आज जीआईसी प्रांगण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुँवर पंकज ने विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में प्रतिभाग करने के लिए इस जनपद के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज देवरिया से 50 विद्यार्थी, राजकीय पॉलिटेक्निक चारियाव बुजुर्ग से 50, एलएम फार्मेसी कॉलेज बैतालपुर से 50, राजकीय महाविद्यालय इंदुपुर से 25, रामजी सहाय पीजी कॉलेज रुद्रपुर से 25, कुल 200 छात्र- छात्राओं को सरकारी बसों से रवाना किया गया है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

किसान सम्मान दिवस व किसान मेले का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर-  स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस पर किसान सम्मान दिवस व किसान मेले का आयोजन जनपद कुशीनगर के जिला पंचायत परिसर में किया गया।   उक्त अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि अच्छा कार्य करना चाहते हैं तो मन में इच्छा होनी चाहिए। उन्होंने सहफसली कृषि के बारे में भी जागरूकता के प्रसार की जरूरत बताई। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर किसानों को जागरूक करने हेतु छोटे-छोटे इवेंट करवाने चाहिए। इस अवसर पर कृषकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कृषक प्रशिक्षण,  फसल विपणन, कृषि उत्पादन में नई तकनीक का समावेश इन सब बातों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि  किसान की अच्छी स्थिति का देश के विकास पर असर पड़ता है।  जिलाधिकारी ने बताया कि कृषकों की समस्याओं से समय-समय पर जनप्रतिनिधि तथा शासन को अवगत कराया जाता है तथा उन समस्याओं का तत्काल निराकरण भी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि कृषकों को बारिश या अतिवृष्टि से फसल का नुकसान होता है तो उसका सर्वे कराकर किसानों को लाभ दिलाया जा रहा है। उनको...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 23-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 24.0 (+0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 5.5 (-2.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 54 प्रतिशत हवा की गति : 3.0 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने एवं औसत तापमान सामान्य के आसपास रहने  की संभावना है।

केशव प्रसाद मौर्य कल सलेमपुर आयेंगे

चित्र
देवरिया - उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन जनपद के सलेमपुर स्थित सेंटपॉल स्कूल में  24 दिसम्बर 2021 को अपराह्न 13:25 मिनट पर होगा। उप मुख्यमंत्री 13:35 मिनट पर सलेमपुर के सेंटपॉल स्कूल के ग्राउंड पर जनविश्वास यात्रा (जनसभा) में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे, तदोपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अपराह्न 14:50 मिनट पर हेलिकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैंप का किया शुभारंभ

चित्र
नहर कोठी/अमेठी-नहर कोठी चौराहा पर ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैंप का भाजपा जिला मंत्री नीलम भारती ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर किया शुभारंभ !  ई-श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की आर्थिक सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से लगातार उठाए जा रहे हैं ई-श्रमिक कार्ड के तहत आपको सभी सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा. इसके लिए 16 वर्ष से 59 वर्ष का कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा सकता है । ई-श्रम कार्ड के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं का लाभ मिलेगा!

प्रधानमंत्री 28 दिसंबर को आईआईटी कानपुर के दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर, 2021 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर के दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करेंगे।  मोदी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर और अन्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के छात्रों तथा कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व छात्रों का आह्वान किया है कि वे उनके व्याख्यान के लिये अपने विचार साझा करें। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “ मैं दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करने इस महीने की 28 तारीख को  @IITKanpur  जा रहा हूं। यह एक जीवन्त संस्थान है, जिसने विज्ञान और नवोन्मेष में अभूतपूर्व योगदान किये हैं।  मैं सबको अपने सुझाव साझा करने के लिये आमंत्रित करता हूं। ”

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 22-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.0 (-1.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 5.5 (-2.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 58 प्रतिशत हवा की गति : 2.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने एवं हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

तिलई बेलवा में पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र का हुआ लोकार्पण

देवरिया - विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत तिलई बेलवा में  सदर  विधायक डा0 सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी  द्वारा पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का लोकार्पण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह भवन कुल 7.52 लाख रूपये में तैयार हुआ है, जिसमें 4.46 लाख रूप मनरेगा कन्वर्जेन्स 1.06 लाख रूपये ग्राम पंचायत के 15वां वित्त व 02.00 लाख रूपये बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान किया गया है। यह भवन कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत तिलई बेलवा द्वारा बनवाया गया है।  उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र भवन को सम्बन्धित आंगनबाडी कार्यकत्री आशा मिश्रा को हस्तगत करा दिया गया एवं कार्यकत्री व सहायिका मंशा देवी को निर्देशित किया गया कि उक्त केन्द्र पर आंगनबाडी से सम्बन्धित गतिवधियां आयोजित की जाये। सदर विधायक द्वारा इस पर अत्यन्त हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया गया एवं यह बताया गया कि सरकार महिला के गर्भवती होने से लेकर बच्चा पैदा होने एवं उसके 06 वर्ष तक की आयु तक पोषण प्रदान करने एवं आने वाले भविष्य को मजबूत बनाने हेंतु प्रतिबद्ध है। उक्त केन्द्र पर बच्चों के वजन हेतु ...

कृषक वेबसाइट पर अपलोड करें आधार व मो0न0

कुशीनगर- उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत भारत सरकार से लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का आधार वेरिफिकेशन कराने के उद्देश्य से https:/ pmkisan.gov.in   पर एक नया लिंक EKYC के नाम से खोल दिया गया है, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं | 31 मार्च 2022 तंक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना उपरोक्त लिंक पर E-KYC अपने आधार संख्या और मोबाइल न0 पर ओटीपी के माध्यम से अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं। उप कृषि निदेशक ने जनपद के ऐसे समस्त पात्र पीएमम-किसान योजना वाले लाभार्थी कृषक एवं नए पंजीकरण करा रहे किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे  31 मार्च 2022 तंक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना उपरोक्त लिंक पर E-KYC अपने आधार संख्या व मोबाइल न0 पर ओटीपी के माध्यम से स्वयं अथवा सहज जनसेवा केंद्र पर जा कर बायोमेट्रिक के माध्यम से करा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करें।

हेल्थ केयर सेक्टर में कोविड फ्रंटलाइन वर्कर के प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ शुभारम्भ

चित्र
सुलतानपुर- नगर पालिका परिषद सुलतानपुर अध्यक्ष, बबिता जायसवाल, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की उपस्थिति में मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए हेल्थ केयर सेक्टर में कोविड फ्रंटलाइन वर्कर के प्रशिक्षण केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन/शुभारम्भ किया गया। कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत इच्छुक बेरोजगार व्यक्तियों  (महिला/पुरूष) को 21 दिवस का प्रशिक्षण के साथ-साथ 90 दिवस की ऑन जॉब ट्रेनिंग विभिन्न हास्पिटलों (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों) में प्रदान की जायेगी, जो कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करेंगे।   इस अवसर पर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक अनूप श्रीवास्तव, प्रबन्धक ओंकार नाथ तिवारी व नीरज यादव, एएमजीएनएफ जीतेन्द्र कुमार के साथ प्रशिक्षण प्रदाता आई.टी. वर्ड के निदेशक के.के. सिंह आदि उपस्थित रहे।

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 21-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 21.5 (-2.1) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 3.5 (-3.8) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 94 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 62 प्रतिशत हवा की गति : 2.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में  हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, बर्षा होने की संभावना नहीं है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है जिससे अभी ठंड से राहत के आसार नहीं हैं।

मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय का प्रतिष्ठित सप्ताह आज से शुरू

मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय का प्रतिष्ठित सप्ताह 20 दिसंबर से 26 दिसंबर, 2021 तक मनाया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मत्स्यपालन विभाग की ओर से प्रतिष्ठित सप्ताह के दौरान निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड (एनएफडीबी) हैदराबाद मछुआरों के साथ मछली से जुड़े साझेदारों की बैठक और बातचीत के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ मत्स्यपालन पर जागरूकता कार्यक्रम और देश में मत्स्यपालन के ऐतिहासिक विकास पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। देश में मछुआरों की बेहतरी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑफलाइन से संवाद और संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। भारतीय मत्स्य सर्वेक्षण , मुंबई इस प्रतिष्ठित सप्ताह के दौरान पोत (नाव) पर एक खुले घर की योजना बना रहा है। समुद्री मत्स्यपालन, सर्वेक्षण गतिविधियों और अन्य विषयों पर जागरूकता लाने वाले कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा। एफएसआई मछुआरे समुदाय के विकास के लिए मत्स्यपालन क्षेत्र में नई तकनीक की शुरूआत , बंदरगाह विकास (स्वच्छता अभियान), समुद्री सुरक्षा और जिम्...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 20-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 19.0 (-4.3) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 4.5 (-3.7) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 93 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 62 प्रतिशत हवा की गति : 2.1 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में  मौसम शुष्क बना रहेगा। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है जिससे औसत तापमान सामान्य से कम रहने/ पाला जैसी स्थिति उत्पन्न होने के आसार हैं |

दिशा" की बैठक 28 दिसम्बर को होगी

सुलतानपुर - सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु गठित जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति ‘दिशा‘ की बैठक 28 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सम्पन्न होगी। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने देते हुए बताया कि बैठक में अपने-अपने विभाग से सम्बंधित अद्यतन सूचनाओं के साथ ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराएगा सेवामित्र पोर्टल

देवरिया- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र पोर्टल   sewamitra.up.gov.in   का विकास नागरिकों को सेवाएं (प्लम्बर, कारपेन्टर, पेन्टर, इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटिशियन, ड्राईवर आदि) उनके द्वार पर ही उपलब्ध कराये जाने के निमित्त किया गया है।  पोर्टल पर पंजीकृत सेवाप्रदाता अपने प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों के माध्यम से नागरिकों को उनके अपने द्वार पर ही स्थानीय सेवा (लोकल सर्विस) उपलब्ध करा सकेंगे। यह एक आल इन वन प्लेटफार्म है जो नागरिकों एवं कुशल अभ्यर्थियों को समान रूप लाभान्वित कर रहा है, जिसके माध्यम से नागरिक अपनी सेवा अनुरोध पंजीकृत करा सकेंगे इसी माध्यम का उपयोग कर सेवाप्रदाता एजेन्सी या फर्म कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों माध्यम से उन सेवा अनुरोधों के सापेक्ष प्रदान कर सकेंगे। जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों एवं उनके अन्तर्गत संस्थाओं में प्राथमिकता आधार पर सेवामित्र पोर्टल से सेवाएं प्राप्त किया जाना है, जो सेवाएं उक्त पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, केवल उनकी आपूर्ति अन्य माध्यमों से किया जाना है। जनपद के समस्त सेवाप्रदाता, स्किल वर्कर अपन...

कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरित किया गया

चित्र
वाराणसी -भीषण ठंड को देखते  हुए वाराणसी में सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट  द्वारा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम की अगुवाई में संकट मोचन मंदिर  परिसर में श्री काशी विश्वनाथ कुष्ठ सेवा समिति , संकट मोचन मार्ग , लंका वाराणसी में  दर्जनों कुष्ठ रोगियों को अन्न , फल व  वस्त्र दान किया गया। कंबल और अन्य ठंडक की सामग्री पाकर कुष्ठ रोगियों के चेहरे पर  जो खुशी दिखाई दी,वह अपने आप में भावुकता तथा आभारमय दिखाई दे रही थी। कुष्ठ रोगी जहां अपने मनोरंजक गीत के साथ पदाधिकारियों का स्वागत किया,वहीं डिप्टी डायरेक्टर सुदामा देवी के हाथों पुड़ी- हलवा खाकर अपने को धन्य मानते हुए आगामी वर्षों में भी माता जी को आते रहने का आग्रह किया। इस कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों,संस्था के सदस्यों/ पदाधिकारियों  के साथ सुदामा फाउंडेशन के  डायरेक्टर डॉ.उमा नाथ जी,  उप डायरेक्टर  सुदामा देवी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम ,राष्ट्रीय सलाहकार एवं उपाध्यक्ष इंजीनियर राम नरेश "नरेश" ,संयुक्त सचिव संजीव कुमार , श्रुतिका, ह...

नाट्य संस्थाओं के आवेदन पत्र आमन्त्रित

चित्र
गोरखपुर -उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी प्रतिवर्ष जिला प्रशासन/स्थानीय सांस्कृतिक संस्थाओं के सहयोग से सम्भागीय एवं राज्य नाट्य समारोह का आयोजन करती है, जिसमें रजिस्टर्ड सक्रिय नाट्य संस्थाओं के आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं। एतदर्थ उक्त समारोह की गुणवत्ता और प्रतिभाग बढ़ाने हेतु अकादमी द्वारा गोरखपुर जिले में सक्रिय रजिस्टर्ड नाट्य संस्थाओं की सूची नाट्य संस्था के व्हाट्सअप नम्बर सहित अकादमी को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है। राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि तद्नुसार संकलित सूचना उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ को शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जा सके।

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 19-12-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 19.0 (-4.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 4.0 (-4.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 94 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 68 प्रतिशत हवा की गति : 2.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में  मौसम शुष्क बना रहेगा। हवा सामान्य से तेज गति से पश्चिमी चलने की संभावना है जिससे औसत तापमान सामान्य से कम रहने/ पाला जैसी स्थिति उत्पन्न होने के आसार हैं |