थाना प्रभारी चितईपुर रिजवान मिर्जा बेग का हुआ नागरिक अभिनंदन
वाराणसी -आज अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समाज सेवा,जन सेवा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों में सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों द्वारा एक सादे समारोह में आज पुलिस झंडा दिवस पर मृदुभाषी , ऊर्जावान, व्यक्तित्व के धनी एवं प्रशासनिक अनुभवी थाना प्रभारी चितईपुर वाराणसी के रिजवान मिर्जा बेग जी को स्मृति चिन्ह और धार्मिक पुस्तक के साथ पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर थाने के सभी पुलिस कर्मी,स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा संस्था के पदाधिकारी गण जिसमें राजीव गौतम, राम नरेश "नरेश" , रणजीत सिंह पटेल, राम लखन प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह यादव, चंद्रशेखर पटेल, संतोष पटेल, दीपक यादव, सुजीत पटेल, राजा, सुभाष पटेल उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में थाना प्रभारी चितईपुर वाराणसी रिजवान मिर्जा बेग ने कहा क्षेत्र की समस्यों को गंभीरता से सुनना और जनता के विश्वास के अनुरूप समय से निराकरण करना इस थाने की प्रथम वरीयता तो होगी ही साथ- साथ दबंगई ,अतिक्रमण और अवैथ दारू भट्ठियों पर पुलिस टीम की विशेष नजर रहेगी। न्याय सबको बराबर मिले इसका भरोसा थाना प्रभारी महोदय ने सभी को दिया।
कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर राम नरेश "नरेश" तथा समापन संबोधन एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम जी ने किया।