कल देवरिया आयेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
देवरिया- जनपद में कल मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र द्वारा भाटपाररानी तहसील अन्तर्गत स्व0श्री रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कालेज बहियारी बघेल में सुरक्षा व्यवस्था से जुडे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर उन्हे सुरक्षा व्यवस्थाओं के एक एक बिन्दुओ पर गहन विचार विमर्श उपरान्त आवश्यक निर्देश दिए गए। कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबन्द होनी चाहिये। इसमें किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो।
इसके उपरान्त अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचकर सभी प्वाईन्टो का निरीक्षण कर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो ंको आवश्यक निर्देश दिए गए तथा उन्हे उनके तैनाती प्वाइन्टो के जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम परिसर को सेक्टरों में विभक्त कर सभी एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती इस निर्देश के साथ की गयी है कि सुरक्षा व्यवस्था की सभी एहतियाती उपायो को अपनाया जाये और कोई चूक न हो इसकी मुक्कमल व्यवस्था रखी जाये।
मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम में 412 परियोजनायें लागत 20092.31 लाख का शिलान्यास व लोकार्पण किया जायेगा।