रोजगार मेले में 85 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
सुलतानपुर- जिला सेवा योजन कार्यालय, पयागीपुर एवं कौशल विकास मिशन सुलतानपुर के संयुक्त तत्वाधान में 26 नवम्बर, 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन सेवा योजन कार्यालय पयागीपुर सुलतानपुर के परिसर में प्रत्यक्ष साक्षात्कार के माध्यम से किया गया, जिसमें कुल 172 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 85 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।