361 लाभार्थियों को रू 20.14 करोड़ का ऋण वितरित किया गया
देवरिया -आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा जनपद एवं क्षेत्र के आर्थिक विकास हेतु क्रेडिट आउटरिच कैम्प का आयोजन जिला पंचायत परिसर के प्रांगण में किया गया। इस दौरान 361 लाभार्थियों में 20.14 करोड का ऋण वितरित किया गया।
ऋण स्वीकृति पत्र/चेक का वितरण इस कैम्प के मुख्य अतिथि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई से आयी महाप्रबंधक नमिता राय शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा किया गया। शिविर का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
महाप्रबन्धक नमिता राय शर्मा ने बताया कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन कर रही है एवं अपनी विभिन्न नई योजनाओं के साथ ग्राहकों को लाभ पहुँचा रही है। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिलाओं के लिए गृह ऋण हेतु नई योजना गृह लक्ष्मी एवं वाहन ऋण हेतु सेन्ट वाहिनी रियायती ब्याज दर पर उपलब्ध करा रही है। इसके लिए उन्होंने सभी ग्राहकों से अपील की कि बैंक के निकटतम शाखा में उपस्थित होकर इन योजनाओं का लाभ उठायें ऋण हेतु मिस्डकाल अलर्ट की सुविधा भी उपलब्ध है एवं कोई भी व्यक्ति 9223901111 नम्बर पर काल कर योजना की जानकारी ले सकता है अथवा ऋण हेतु आवेदन की इच्छा जाहिर कर सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री कुमार ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा लगातार प्रयासों की सराहना की और कहा कि क्षेत्र के आर्थिक विकास बैंकों के सहयोग के द्वारा ही किया जा सकता है। इसका लाभ जनपद के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु बैंक से उन्होने अपील की।
सेन्ट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक एस के उपाध्याय ने बैंकिंग सुविधा का लाभ सभी लोगो तक पहुँचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया एवं बताया कि इस तरह के प्रयास साप्ताहिक अन्तराल में विभिन्न शाखाओं में भी आयोजित किए जा रहे हैं।
अग्रणी बैंक प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ने प्रचार-प्रसार के माध्यम से क्षेत्र के लोगो तक पहुँचने का एवं बैंक के ऋण योजनाओं से लोगो को अवगत कराने का प्रयास किया है। आज इस शिविर में 135 खुदरा ऋण, 102 लघु एवं सूक्ष्म इकाई एवं 124 कृषि ऋण के द्वारा कुल रू 20.14 करोड़ की ऋण स्वीकृति लाभार्थियों को वितरित किया गया। उन्होने सभी लाभार्थियों से बैंक ऋण का सदुपयोग करते हुए अपने उद्योग आदि को बढावा देने व स्वालम्बन की दिशा में आगे बढने की अपेक्षा की।
अन्त में मुख्य प्रबन्धक मनोज कुमार सिन्हा द्वारा सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर व शाल ओढा कर किया गया।
इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक के विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक, लाभार्थी गण आदि उपस्थित रहे।