मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
देवरिया- मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज जिला चिकित्सालय देवरिया में मिशन शक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग की टीम के संयुक्त प्रयास से जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मरीज एवं उनके साथ तीमारदारों को मानसिक स्वास्थ्य एवं मिशन शक्ति के तहत दिए समस्त हेल्पलाइन नंबर जिसमें महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पुलिस सहायता 112 चाइल्डलाइन नंबर 108 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 चिकित्सकीय सहायता 108 मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 9519002820 किरण हेल्पलाइन नंबर 1800- 5990019 आदि हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।
तीमारदारों को आई0ई0सी भी वितरित किया। जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाए जाने वाले समस्त योजनाएं जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला,योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं को बताया गया है ।
सेन्टर देवरिया के अन्तर्गत महिला हिसां उन्मूलन पखवाडा तृतीय दिवस पर जिला प्रोवेशन आधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज-3 की टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाली हिंसा के प्रति रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों जिसमें चिकित्सालय, विद्यालय, कालेजों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग के डॉ० जफर अनीस, डॉ० निखिलेश मिश्रा, डा0 अखिलेश त्रिपाठी, डॉ० कार्तिकेय फार्मासिस्ट विनीत वर्मा, वर्षा सिंह डॉ0 नेत्रिका पांडेय, वन स्टॉप सेंटर से नीतू भारती मीनू, पूजा कुमारी,रेनू यादव आदि मौजूद थे।