आबकारी विभाग ने की छापेमारी, 24 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 03 अभियोग पंजीकृत


अमेठी -आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अरुण कुमार व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में आज नागेन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, गौरीगंज  तथा हमराह स्टाफ अनिल सिंह, अनुराग वर्मा, सुधीर पाठक, प्रीति पाल (म.सि.), संजय सिंह, प्रेम शंकर शर्मा, कौशल सिंह सभी प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही के साथ  ग्राम सूखी बाजगढ़, थाना जामो मय सरकारी वाहन के वाहन चालक ब्रजेश पाण्डेय के साथ दबिश दी गयी। 

दबिश के दौरान 24 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 03 मुकदमें दर्ज किये गये तथा  करीब 600 कि. ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब के जानलेवा होने के कारण उससे दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य