उ0प्र0 का प्रथम हैचरी कड़कनाथ मुर्गा इकाई का किया गया उद्घाटन
सुल्तानपुर-विधायक लंभुआ द्वारा ग्राम पंचायत स र क सी विकास खंड भदेया में उत्तर प्रदेश का प्रथम हैं च री कड़क नाथ मुर्गा ईकाई का उद्घाटन किया गया ।
प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में कड़कनाथ मुर्गे का आजीविका हेतु चर्चा किये जाने से प्रेरित होकर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा कड़कनाथ हैचरी इकाई की स्थापना कराने एवं कड़कनाथ मुर्गा पालन हेतु समूह की महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की रणनीति बनायी गयी। इस इकाई की स्थापना में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मनरेगा अभिसरण का विशेष योगदान है। इकाई के संचालन की जिम्मेदारी उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित काजल प्रेरणा महिला उत्पादक समूह को दी गयी है तथा नोडल संकुल संघ रक्षा प्रेरणा महिला संकुल समिति कन्धईपुर हैं। इस हैचारी इकाई के खुलने से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार व आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर उपलब्ध होंगे।
इस हैचरी कड़कनाथ मुर्गा सेन्टर खुलने से समूह की महिलाओं को स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने का अवसर मिलेगा, जिससे अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित विधायक द्वारा हैचारी इकाई स्थापना की प्रशंसा करते हुए इसे समूह की महिलाओं हेतु रोजगार के रूप में एक सराहनीय कार्य बताया गया साथ ही यह भी बताया गया कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा संचालित प्रदेश की यह पहली कड़कनाथ हैचरी इकाई है। इस इकाई से भविष्य में 400-500 स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को रोजगार का अवसर पर मिलेगा। जिससे उनके परिवार की आमदनी में प्रतिमाह लगभग 3000-4000 की वृद्धि होगी। जिसके परिणामस्वरूप उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित काजल प्रेरणा महिला उत्पादक समूह की अध्यक्ष इन्दू एवं कोषाध्यक्ष उर्मिला द्वारा जानकारी दी गयी कि उ0प्र0 राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के सहयोग से कड़कनाथ मुर्गा पालन के सम्बन्ध में 04 दिवस का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर के माध्यम से कराया गया।
उत्पादक समूह के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अन्य ग्राम पंचायतों में भी समूह की महिलाओं को कड़कनाथ मुर्गा पालन हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार जितेन्द्र कुमार मिश्र, उपायुक्त श्रम रोजगार अनवर शेख, बीडीओ भदैयॉ राजेन्द्र वर्मा, प्रभारी बीडीओ/एडीओ(आईएसबी) राजेश सिंह, जिला मिशन प्रबन्धक अजीविका मो0 जासेफ, जिला मिशन प्रबन्धक (गैर कृषि आजीविका) नीरज श्रीवास्तव, जिला मिशन प्रबन्धक (एम0 एण्ड ई0एम0आई0एस0) रामानन्द शर्मा, मनरेगा एपीओ आशुतोष वर्मा, एडीओ पंचायत संतोष पाल तथा ग्राम प्रधान सहित समूह की महिलाएं उपस्थित रही ।