संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एडमिरल आर. हरि कुमार ने भारतीय नौ सेना के नए प्रमुख का पदभार संभाला

चित्र
एडमिरल आर. हरि कुमार ,  पीवीएसएम ,  एवीएसएम , वी एसएम ,  एडीसी ने आज (30 नवंबर 2021) नौसेना स्टाफ के 25वें प्रमुख के रूप में भारतीय नौसेना की कमान संभाली। उन्होंने एडमिरल करमबीर सिंह ,  पीवीएसएम , एवीएसएम ,  एडीसी का स्थान ग्रहण किया है ,  जो भारतीय नौसेना में 41 साल से अधिक के अपने शानदार करियर के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। एडमिरल आर. हरि कुमार प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ,  खडकवासला के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्हें 01 जनवरी, 1983 को भारतीय नौसेना में कमीशन मिला था। अपने 38 वर्ष से अधिक के शानदार करियर के दौरान   उन्होंने तटरक्षक जहाज सी - 01 ,  भारतीय नौसेना जहाज के निशंक ,  कोरा ,  रणवीर तथा विमान वाहक आईएनएस विराट की कमान संभाली है। एडमिरल आर. हरि कुमार तोपखाना विशेषज्ञ रहे हैं।   उन्होंने पश्चिमी बेडे के फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर और फ्लीट गनरी ऑफिसर ,  आईएनएस विपुल के कार्यकारी अधिकारी (ईएक्सओ) ,  आईएनएस रंजीत के गनरी ऑफिसर (जीओ) ,  आईएनएस कुठार के कमीशनिंग जीओ और आईएनएस रणवीर के कमीशनिंग क्रू सहित अनेक महत्वपूर...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 30-11-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.0 (+0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 11.0 (+1.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 95 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 70 प्रतिशत हवा की गति : 1.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे, बर्षा होने की संभावना नहीं है।

संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0), अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा आईटीआई सुलतानपुर का किया गया निरीक्षण

चित्र
सुलतानपुर -संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0),अयोध्या मण्डल,अयोध्या (नोडल अधिकारी), राम किशोर/कार्य देशक प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुलातनपुर एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन राजकीय शिल्पकार अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान, सुलतानपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट-11 अयोध्या के सहायक परियोजना प्रबन्धक/अवर अभियंता को अधूरे  कार्याें को त्वरित गति से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मण्डल प्लेसमेन्ट/अप्रेन्टिस प्रभारी एच0एन0 शुक्ला, एम0पी0सिंह, कार्यदेशक, धवल प्रकाश तिवारी, कार्यदेशक, अरविन्द कुमार, भण्डारी, संतोष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सहायक एवं करम चन्द्र यादव, कार्यशाला परिचर भी उपस्थिति रहे।

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 29-11-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.0 (+0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 10.0 (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 90 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 69 प्रतिशत हवा की गति : 1.2 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे, बर्षा होने की संभावना नहीं है। औसत तापमान के सामान्य के आसपास रहने एवं हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने का अनुमान है।

उ0प्र0 का प्रथम हैचरी कड़कनाथ मुर्गा इकाई का किया गया उद्घाटन

चित्र
  सुल्तानपुर-विधायक लंभुआ द्वारा ग्राम पंचायत स र क सी विकास खंड भदेया में उत्तर प्रदेश का प्रथम हैं च री कड़क नाथ मुर्गा ईकाई का उद्घाटन किया गया । प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में कड़कनाथ मुर्गे का आजीविका हेतु चर्चा किये जाने से प्रेरित होकर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा कड़कनाथ हैचरी इकाई की स्थापना कराने एवं कड़कनाथ मुर्गा पालन हेतु समूह की महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की रणनीति बनायी गयी। इस इकाई की स्थापना में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मनरेगा अभिसरण का विशेष योगदान है। इकाई के संचालन की जिम्मेदारी उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित काजल प्रेरणा महिला उत्पादक समूह को दी गयी है तथा नोडल संकुल संघ रक्षा प्रेरणा महिला संकुल समिति कन्धईपुर हैं। इस हैचारी इकाई के खुलने से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार व आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर उपलब्ध होंगे।  इस हैचरी कड़कनाथ मुर्गा सेन्टर खुलने से समूह की महिलाओं को स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने का अवसर मिलेगा, जिससे अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे।  मुख्य अतिथि के रूप में कार...

किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 के 39वें पेराई सत्र 2021-22 का हुआ शुभारंभ

चित्र
सुलतानपुर- विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद द्वारा  आज  किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 सुलतानपुर के 39वें पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ  वैदिक मंत्रोचारण व धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रतीकात्मक एक गन्ने की ट्राली व डोंगा में गन्ना डालने के पश्चात स्विच दबाकर शुभारम्भ किया गया। कर्मचारियों द्वारा वेतन संबंधी मांग के सम्बंध में विधायक सुलतानपुर द्वारा वेतन भुगतान हेतु शासन से वार्ता कर कराने का आश्वासन दिया गया। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा  कर्मचारियों को वेतन भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।  सचिव, प्रधान प्रबन्धक किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 प्रताप नारायण ने गन्ना आपूर्तिकर्ता कृषक भाइयों से अपील की है कि वैध पर्चियों पर गन्ना साफ-सुथरा, ताजा, जड़, पत्ती अंगोला रहित आपूर्ति करें। चीनी मिल की पेराई क्षमता 1250 टी0सी0डी0 की है। चीनी मिल गन्ना उपलब्ध के अनुसार अपने पूर्ण क्षमता से पेराई कार्य प्रारंभ करने की स्थिति में है। कृपया समयान्तर्गत वैध शीघ्र पेड़ी गन्ना पर्चियों पर शीघ्र प्रजाति पेड़ी गन्ना ही आपूर्ति करे...

मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
देवरिया- मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन आज जिला चिकित्सालय देवरिया में मिशन शक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग की टीम के संयुक्त प्रयास से जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मरीज एवं उनके साथ तीमारदारों को मानसिक स्वास्थ्य एवं मिशन शक्ति के तहत दिए समस्त हेल्पलाइन नंबर जिसमें महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पुलिस सहायता 112 चाइल्डलाइन नंबर 108 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 चिकित्सकीय सहायता 108 मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 9519002820 किरण हेल्पलाइन नंबर 1800- 5990019 आदि हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। तीमारदारों को आई0ई0सी भी वितरित किया। जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाए जाने वाले समस्त योजनाएं जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला,योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं को बताया गया है ।    सेन्टर देवरिया के अन्तर्गत महिला हिसां उन्मूलन पखवाडा तृतीय दिवस पर जिला प्रोवेशन आधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज-3 की टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाली हिंसा के प्रति रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों जिसमें चिकित्सालय...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 28-11-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 28.0 (+0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 11.5 (+1.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 61 प्रतिशत हवा की गति : 1.5 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, औसत तापमान के सामान्य के आसपास रहने का अनुमान है।

प्रश्न पत्र लीक होने के कारण उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा स्थगित, 26 लोग गिरफ्तार

लखनऊ/प्रयागराज- उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली ‘उप्र टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा)-2021’ का प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई है और पुलिस ने इस मामले में प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के 26 सदस्यों को राज्‍य के विभिन्‍न जिलों से गिरफ्तार किया है। लोकभवन में अपर मुख्‍य सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद प्रश्न पत्र की प्रति को शासन के साथ साझा किया गया, जिसमें लीक हुई सामग्री अध्यापक पात्रता परीक्षा के वास्तविक प्रश्न पत्र से मेल खाती थी। अधिकारियों ने बताया कि इसी कारण परीक्षा स्थगित करने और अगले एक माह में दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी और अभ्‍यर्थी को दोबारा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अभ्‍यर्थियों की सहूलियत के लिए राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रवेश पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को सरकारी बसों में निशुल्क अपने गंतव्य तक जाने का अवसर मिल...

कल देवरिया आयेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

चित्र
देवरिया- जनपद में कल मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र द्वारा भाटपाररानी तहसील अन्तर्गत स्व0श्री रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कालेज बहियारी बघेल में सुरक्षा व्यवस्था से जुडे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर उन्हे सुरक्षा व्यवस्थाओं के एक एक बिन्दुओ पर गहन विचार विमर्श उपरान्त आवश्यक निर्देश दिए गए। कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबन्द होनी चाहिये। इसमें किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो।  इसके उपरान्त अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री  के कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचकर सभी प्वाईन्टो का निरीक्षण कर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो ंको आवश्यक निर्देश दिए गए तथा उन्हे उनके तैनाती प्वाइन्टो के जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।  कार्यक्रम परिसर को सेक्टरों में विभक्त कर सभी एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती इस निर्देश के साथ की गयी है कि सुरक्षा व्यवस्था की सभी एहतियाती उपायो को अपनाया जाये और कोई चूक न हो इसकी मुक्कमल व्यवस्था रखी जाये।  मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम में 41...

संयुक्‍त क्षेत्रीय राजभाषा सम्‍मेलन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में उत्‍तर-1 तथा उत्‍तर-2 क्षेत्रों में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों इत्‍या‍दि के लिए संयुक्‍त क्षेत्रीय राजभाषा सम्‍मेलन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजभाषा विभाग के ट्विटर हैंडल का उद्घाटन भी किया गया। राजभाषा विभाग द्वारा संवैधानिक दायित्‍वों के निर्वहन की दिशा में प्रचार-प्रसार किया जाता है और इस हैंडल के माध्‍यम से राजभाषा के प्रचार-प्रसार को और गति मिलेगी। सम्मेलन के मुख्‍य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्‍यानंद राय ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को एकता के सूत्र में बांधने में हिंदी की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि किसी भी देश की भाषा उसकी अस्‍मिता का प्रतीक होती है। भारत के स्‍वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक राष्‍ट्रीय एकीकरण का सबसे शक्‍तिशाली और सशक्‍त माध्‍यम हिंदी रही है । हिंदी न केवल हमारी राजभाषा है बल्‍कि भारतीय जन-मानस की भाषा है । हिंदी एक समृद्ध, सशक्‍त एवं सरल भाषा है । श्री राय ने कहा कि इतिहास गवाह है कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरा...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 27-11-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.5 (सा) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 10.5 (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 88 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 74 प्रतिशत हवा की गति : 1.3 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, हवा सामान्य गति से मुख्यत: पश्चिमी चलने का अनुमान है।

सीआरओ की अध्यक्षता में हुई व्यापार बन्धु की बैठक

चित्र
सुलतानपुर-जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा शहर में शाहगंज पुलिस चौकी गेट के ठीक सामने नमक मण्डी क्षेत्र में कतिपय थोक विक्रेता अपनी दुकान के सामने सड़क पर सुबह से लेकर रात तक ट्रक खड़ी करवाकर माल लोडिंग/अनलोडिंग करवाते हैं, जिससे क्षेत्र के आवासीय नागरिकों के आवागमन में अत्यन्त  बाधा उत्पन्न होती है, समस्या के निराकरण हेतु पुलिस उपाधीक्षक सदर सुलतानपुर को उक्त क्षेत्र में चार पहिया वाहन के आवागमन की नो इन्ट्री का समय निर्धारित करते हुए लागू करने हेतु निर्देशित किया गया। गोमती नदी पुल से फैजाबाद रोड पर लगे अतिक्रमण को हटाने के लिये पुलिस उपाधीक्षक को पुनः अतिक्रमण करने वाले लोगों पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया।  मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा पयागीपुर चौराहे पर सड़क किनारे बन गये गड्ढों को दुरूस्त कराने के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग को एन0एच0ए0आई0 से वार्ता कर सड़क दुरूस्त कराने हे...

रोजगार मेले में 85 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

सुलतानपुर- जिला सेवा योजन कार्यालय, पयागीपुर एवं कौशल विकास मिशन सुलतानपुर के संयुक्त तत्वाधान में 26 नवम्बर, 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।  इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन सेवा योजन कार्यालय पयागीपुर सुलतानपुर के परिसर में प्रत्यक्ष साक्षात्कार के माध्यम से किया गया, जिसमें कुल 172 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 85 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

2 गुण्डे किए गए जिला बदर

अमेठी- जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।  जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 02 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें सुधांशु सिंह पुत्र भुल्लू सिंह उर्फ सूर्यभान सिंह निवासी ग्राम कस्तूरीपर थाना पीपरपुर तथा सचिन पांडे पुत्र बद्री प्रसाद पांडे निवासी ग्राम बालीपुर डुहिया थाना पीपरपुर जनपद अमेठी के नाम सम्मिलित है।  इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा तत्व एवं अपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुरू हुई घरेलू उडान

चित्र
स्पाइसजेट द्वारा दिल्ली से कुशीनगर की पहली फ्लाइट सेवा की शुरुआत | वाटर केनन से पानी की बाैछार कर पहली फ्लाइट  का हुआ स्वागत | कुशीनगर -  अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर से शुक्रवार काे घरेलू उडान सेवा शुरू हाे गई, इसका समूचे कुशीनगर की जनता काे बेसब्री से इन्तजार रहा। विमान के लैंड करने  पर  वाटर केनन से पानी की बाैछार कर अद्भुत नजारे के बीच स्वागत किया गया। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने कुशीनगर के  जनप्रतिनिधि,  प्रशासनिक अधिकारी, व एयरपोर्ट के अधिकारी एवं स्पाइस जेट के अधिकारिगण। उन्होंने पहली फ्लाइट से पहुंचे यात्रियों का अभिनंदन किया।   इससे पूर्व  सांसद कुशीनगर व विधायक कसया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित/ केक काटकर  विधिवत उद्घाटन किया गया।   कुशीनगर एयरपाेर्ट पर  स्पाइस जेट की फ्लाइट सीधे दिल्ली से 2 बजकर 18 मिनट पर पहुंची। एयरपाेर्ट पर  यात्रियों के स्वागत के लिए तैयारियां की गईं थीं।  एयरपाेर्ट पर  सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, एयरपाेर्ट निदेशक ए के द्विवेदी द्वारा सीधी उडान कर दिल्ली...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 26-11-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.0 (-0.2) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 10.5 (-0.2) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 90 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 76 प्रतिशत हवा की गति : 1.5 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, हवा सामान्य गति से मुख्यत: पश्चिमी चलने का अनुमान है।

जिलाधिकारी ने संविधान दिवस पर दिलाई शपथ

देवरिया -संविधान दिवस के अवसर पर आज कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई।  इस दौरान जिलाधिकारी ने संविधान निर्माताओं के योगदान को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।  उन्होंने कहा कि समस्त नागरिकों को संविधान निर्माताओं की मूल भावना के अनरूप संविधान का पालन करना चाहिए। सभी अधिकारियों- कर्मचारियों शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में संवैधानिक मर्यादा का पालन तथा नागरिकों के साथ प्रतिष्ठा एवं गरिमापूर्ण व्यवहार करना चाहिए। संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप सदैव समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली और लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलइडी वैन के माध्यम से किया गया, जिसे जिलाधिकारी सहित समस्त उपस्थित लोगों ने देखा। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) नागेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुँवर पंकज, एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे...

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की जागरूकता के परिणाम स्वरूप बालिकाओं के लिंगानुपात में हुई बढ़ोत्तरी

अमेठी - बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार द्वारा शत-प्रतिशत प्रायोजित योजना है। इस योजना का संचालन प्रदेश में प्रत्येक स्तर पर जिलाधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित बैंक खाते के माध्यम से किया जाता है। योजना का उद्देश्य गिरते हुए लिंगानुपात में सुधार करना, बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देना तथा बालिका के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करना है।  योजना के अन्तर्गत विभिन्न माध्यमों यथा-नाटक/नुक्कड, बैनर, पोस्ट वॉल राइटिंग, जनसभा, रेडियों जिंगल, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं आदि समारोहों का आयोजन कर जनमानस में जन जागरूकता फैलाई जा रही है। यह योजना प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित हैै। इस योजना के अन्तर्गत आच्छादित जनपदों द्वारा उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष क्रियान्वयन करते हुए व्यय किये गये है। वित्तीय वर्ष 2018-19 से योजना के लिए धनराशि भारत सरकार द्वारा सीधे जिलाधिकारी को स्वीकृत की जाती है। जिलाधिकारी द्वारा उपयोग प्रमाण पत्र भारत सरकार को सीधे प्रेषित किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में योजना में रू0 1798.00 लाख के सापेक्ष...

आबकारी विभाग ने की छापेमारी, 24 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 03 अभियोग पंजीकृत

चित्र
अमेठी -आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अरुण कुमार व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में आज नागेन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, गौरीगंज  तथा हमराह स्टाफ अनिल सिंह, अनुराग वर्मा, सुधीर पाठक, प्रीति पाल (म.सि.), संजय सिंह, प्रेम शंकर शर्मा, कौशल सिंह सभी प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही के साथ  ग्राम सूखी बाजगढ़, थाना जामो मय सरकारी वाहन के वाहन चालक ब्रजेश पाण्डेय के साथ दबिश दी गयी।  दबिश के दौरान 24 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 03 मुकदमें दर्ज किये गये तथा  करीब 600 कि. ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब के जानलेवा होने के कारण उससे दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।

आई0टी0आई0 गौरीगंज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

अमेठी- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गौरीगंज के प्रधानाचार्य ने बताया कि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रितु चौधरी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 गौरीगंज में किया गया, जिसमें संस्थान के प्रशिक्षार्थियों से विधानसभा चुनाव से सम्बन्धित 30 प्रश्नों का क्वश्चनायर था। उक्त क्विज प्रतियोगिता में 100 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल, कार्यदेशक अजय सिंह, दिवाकर मिश्रा, यमुना प्रसाद मिश्र, रीता सहित संस्थान के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 25-11-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 26.5 (-1.4) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 10.0 (-2.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 95 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 64 प्रतिशत हवा की गति : 1.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान: 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, हवा सामान्य गति से मुख्यत: पश्चिमी चलने का अनुमान है।

विवाद रहित गौतम बुद्ध की 15 अदद धातु की कलाकृतियां/मूर्तियां प्राप्त

चित्र
गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर  आज जनपद-बस्ती के थाना-लालगंज द्वारा थाने के मालखाने में रखी विवाद रहित कुल 15 अदद धातु की कलाकृतियां/मूर्तियां प्राप्त हुई, जिससे नित्य संग्रहालय का संग्रह समृद्ध हो रहा है। इसके पूर्व ग्राम पिपरा दीक्षित, थाना-भटनी, जनपद-देवरिया से एक अष्ट धातु की वैष्णव प्रतिमा प्राप्त हुई थी, जो लगभग 17वीं-18वीं शती की प्रतिमा है। यहाॅ यह भी उल्लेखनीय है कि ए0डी0जी0 जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार के आदेश के उपरान्त ए0डी0जी0 जोन गोरखपुर के क्षेत्रान्तर्गत थानों के मालखाने में रखी कलाकृतियां/मूर्तियां राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में जोन के विभिन्न थानों से विवाद रहित कलाकृतियां संग्रहालय के संग्रह को समृद्ध बना रही हैं। आज  प्राप्त मूर्तियों में भगवान बुद्ध की 2 प्रतिमाएं भूमि स्पर्श मुद्रा में प्राप्त हुई है, जो लगभग 18वीं शती ई0 की है। इसके साथ ही लड्डू गोपाल, भगवान शिव व पार्वती, भगवान कच्छप, देवी दुर्गा की प्रतिमां, एक शिवलिंग, दो घंटियां, गरूण पक्षी तथा दो घोड़े प्राप्त हुए हैं। साथ ही एक हैट...

कल रोजगार मेले का आयोजन होगा

चित्र
सुलतानपुर- जिला सेवा योजन अधिकारी संदीप ने बताया कि जिला सेवा योजन कार्यालय, पयागीपुर सुलतानपुर में 26 नवम्बर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन जिला सेवा योजन कार्यालय, सुलतानपुर के परिसर में प्रत्यक्ष साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई0टी0आई0 अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे अपने शैक्षणिक अभिलेखों के साथ  कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेवा योजन पोर्टल   http://www.sewayojan.up.nic.in   पर निःशुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में साक्षात्कार आफलाइन होगा। इस हेतु किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा। 

थाना प्रभारी चितईपुर रिजवान मिर्जा बेग का हुआ नागरिक अभिनंदन

चित्र
वाराणसी -आज  अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समाज सेवा,जन सेवा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों में  सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों  द्वारा एक सादे समारोह में आज पुलिस झंडा दिवस पर मृदुभाषी , ऊर्जावान, व्यक्तित्व के धनी एवं प्रशासनिक अनुभवी थाना प्रभारी चितईपुर वाराणसी के रिजवान मिर्जा बेग जी को स्मृति चिन्ह और धार्मिक पुस्तक के साथ पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर थाने के सभी पुलिस कर्मी,स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा संस्था के पदाधिकारी गण जिसमें  राजीव गौतम, राम नरेश "नरेश" , रणजीत सिंह पटेल, राम लखन प्रसाद,  ओमप्रकाश सिंह यादव, चंद्रशेखर पटेल, संतोष पटेल, दीपक यादव, सुजीत पटेल, राजा, सुभाष पटेल उपस्थित रहे। अपने संबोधन में थाना प्रभारी चितईपुर वाराणसी रिजवान मिर्जा बेग ने कहा क्षेत्र की समस्यों को गंभीरता से सुनना और जनता के विश्वास के अनुरूप समय से निराकरण करना इस थाने की प्रथम वरीयता तो होगी  ही  साथ- साथ दबंगई ,अतिक्रमण और अवैथ दारू भट्ठियों पर पुलिस टीम की विशेष नजर रहेगी। न्याय सबको बराबर मिले इसका भरोसा थाना प्रभारी ...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 24-11-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 28.5 (+0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 10.0 (-2.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 85 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 63 प्रतिशत हवा की गति : 2.1 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, हवा सामान्य गति से मुख्यत: पश्चिमी चलने का अनुमान है।

वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया

चित्र
मोतीपुर/ बहराइच-आज अपर पुलिस महानिदेशक  गोरखपुर जोन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार की उपस्थिति में थाना मोतीपुर पर वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर लंबित विवेचनाओं के वादी व विवेचकों से संवाद किया गया तथा लंबित विवेचनाओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के सम्बंध में सम्बन्धित को आदेशित किया गया।

22 जनवरी 2022 को आयोजित किया जायेगा, महिलाओं हेतु विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत

चित्र
देवरिया-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में वैवाहिक विवाद से संबंधित  विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन 22 जनवरी 2022 को  जनपद न्यायालय देवरिया के परिसर में आयोजित किया जाना हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया  सचिव तहरीम खान द्वारा बताया गया कि उक्त लोक अदालत के संबंध में प्री-लिटिगेशन हेल्पडेस्क परिवार न्यायालय के समक्ष स्थापित किया गया हैं। जिस क्रम में  अधिवक्तागण, वादीकारीगण एवं अन्य आमजनमानस को उक्त लोक अदालत के बारें में विस्तारपूर्वक बताये हुये पम्पलेट बॉटा गया।  उन्होंने कहा कि उक्त लोक अदालत की सफलता हेतु 02 दिसम्बर 2021 दिन वृहस्पतिवार को प्रथम बैठक आहूत की जानी हैं जिसमें घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, विदाई, विवाह-विच्छेद व अन्य छोटे-मोटे मामलों पर व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श किया जायेगा।  इस दौरान सचिव द्वारा बताया गया कि पति-पत्नी के मध्य विभिन्न कारणों से उत्पन्न हुए वैवाहिक विवाद माने जाते हैं  पति अथवा पत्नी द्वारा प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण  के कार्यालय में उपस्थित होकर  दे सकते हैं। ...

डीएम ने उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के प्रचार एलईडी वैन व नाटक दल को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ

चित्र
सुल्तानपुर -जिलाधिकारी  रवीश गुप्ता द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन  के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता एलईडी वैन एवं नाटक  दल को विकास भवन परिसर में बुधवार को हरी झंडी दिखाकर  शुभारम्भ किया गया । यह वैन / नाटक दल जनपद के समस्त तहसील में जाकर आठ विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रसार कर जान सामान्य को जागरूक करेगी  । इस अवसर पर  प्रबंधक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन सुल्तानपुर ओंकार नाथ तिवारी के साथ प्रधान मंत्री कौशल केन्द्र के सेन्टर मैनेजर एवं प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित रहे ।

मौसम की जानकारी

चित्र
 आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 23-11-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 29.5 (+1.6) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 14.0 (+2.1) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 83 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 51 प्रतिशत हवा की गति : 2.4 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा तथा हवा सामान्य गति से मुख्यत: पश्चिमी चलने का अनुमान है।

जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा एक्ट के अंतर्गत 04 गुंडो को किया जिला बदर तथा एक का शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त

अमेठी -जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।  जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 04 गुंडों को जिला बदर किया है उनमें अजय पाल सिंह पुत्र देवकरण सिंह निवासी ग्राम पूरे पलवार मजरा सेमरौता थाना शिवरतनगंज, अर्जुन सिंह पुत्र अजय पाल सिंह निवासी ग्राम पूरे पलवार मजरे सेमरौता थाना शिवरतनगंज, रामबख्श पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम पूरे सिद्ध मजरे औरंगाबाद थाना मुसाफिरखाना तथा चंद्र शेखर सिंह उर्फ प्रीतू सिंह पुत्र दद्दन सिंह निवासी ग्राम बैसन का पुरवा मजरे असुरा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के नाम शामिल हैं, इसके साथ ही पूर्व में जिला बदर किए गए शिवनारायण सिंह यादव पुत्र रामकृष्ण यादव निवासी ग्राम पूरे हिंद मजरे सरवन थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।  इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्ष...

संसद के केंद्रीय कक्ष में 26 नवंबर को मनाया जायेगा ‘संविधान दिवस’

नयी दिल्ली-‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत संसद के केंद्रीय कक्ष में 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जोशी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर 2021 को एक समारोह आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रपति कोविंद समारोह को संबोधित करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि इस समारोह को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति अपने संबोधन के बाद संविधान की प्रस्तावना को पढ़ेंगे। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सभी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्य सरकारों, स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों, विभिन्न निकायों एवं नागरिकों से आग्रह किया जाता है कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए 26 नवंबर को राष्ट्रपति के साथ संविधान की प्रस्तावना को पढ़ें। जोशी ने बताया कि इ...

छात्र नेता विजय कुशवाहा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया

चित्र
लखनऊ - आज सी पी आई  एम के नौजवान सभा के नेता विजय कुशवाहा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश  अजय कुमार " लल्लू की मौजूदगी में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता सुशील चौहान और रागिनी चौहान के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की | विजय ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को शहीद भगत सिंह की तस्वीर भी भेटं की | आपको बतातें चले की विजय देवरिया जनपद के सलेमपुर के रहने वाले हैं | विजय STUDENT FEDREATION OF INDIA के जिलाध्यक्ष के साथ -साथ मदन मोहन मालवीय पी जी कॉलेज भाटपाररानी के छात्र नेता भी रहें हैं |

361 लाभार्थियों को रू 20.14 करोड़ का ऋण वितरित किया गया

चित्र
देवरिया -आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा जनपद एवं क्षेत्र के आर्थिक विकास हेतु क्रेडिट आउटरिच कैम्प का आयोजन जिला पंचायत परिसर के प्रांगण में किया गया। इस दौरान 361 लाभार्थियों में 20.14 करोड का ऋण वितरित किया गया।  ऋण स्वीकृति पत्र/चेक का वितरण इस कैम्प के मुख्य अतिथि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई से आयी महाप्रबंधक नमिता राय शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा किया गया। शिविर का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।   महाप्रबन्धक नमिता राय शर्मा ने बताया कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन कर रही है एवं अपनी विभिन्न नई योजनाओं के साथ ग्राहकों को लाभ पहुँचा रही है। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिलाओं के लिए गृह ऋण हेतु नई योजना गृह लक्ष्मी एवं वाहन ऋण हेतु सेन्ट वाहिनी रियायती ब्याज दर पर उपलब्ध करा रही है। इसके लिए उन्होंने सभी ग्राहकों से अपील की कि बैंक के निकटतम शाखा में उपस्थित होकर इन योजनाओं का लाभ उठाये...

पट्टाधारक व मत्स्य पालकों को के0सी0सी0 लाभ हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया

अमेठी -मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अमेठी ने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अमेठी के निर्देशानुसार जनपद के मत्स्य पालक किसान जो तहसील से पट्टा प्राप्त कर स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण कर रहे है उन्हें 15 नवम्बर  से 15 फरवरी 2022 तक विशेष कैम्प के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त कैम्प सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अमेठी के कार्यालय में आयोजित होगा जिसमें जनपद के समस्त पट्टाधारक एवं निजी क्षेत्र में तालाब निर्माण करने वाले मत्स्य पालक सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय विकास भवन अमेठी में पट्टे की प्रति, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड सहित किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर के0सी0सी0 की सुविधा का लाभ प्राप्त करें।

राष्ट्रपति ने ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया

नयी दिल्ली- वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को उनके अदम्य शौर्य और साहस के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को वीर चक्र से सम्मानित किया। अभिनंदन ने 2019 में पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष के दौरान दुश्मन के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था और उन्हें उस देश में तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया था। पुरस्कार के साथ दिए गए प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि वायुसेना के लड़ाकू पायलट को हवाई संघर्ष के दौरान "कर्तव्य की असाधारण भावना" प्रदर्शित करने के लिए भारत के तीसरे सबसे बड़े युद्धकालीन वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस अवसर पर कई अन्य सैन्य अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस महीने की शुरुआत में, वायुसेना ने वर्धमान की पदोन्नति ग्रुप कैप्टन के रूप में की थी। पाकिस्तान के साथ हुए हवाई संघर्ष के दौरान उनकी रैंक विंग कमांडर की थी। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति कोविंद ने विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) वर्धमान अभिनंदन को...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 22-11-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 30.0 (+2.4) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 15.0 (+3.2) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 85 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 54 प्रतिशत हवा की गति : 2.5 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा तथा हवा सामान्य गति से मुख्यत: पश्चिमी चलने का अनुमान है।

विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

चित्र
कुशीनगर- मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक दौरान अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2022 के आधार पर जिस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह मतदाता सूची में फार्म 6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं, साथ ही इस बात पर भी चर्चा की गई जो व्यक्ति सामान्य रूप से जनपद में 6 माह से अधिक समय से निवास कर रहे है वह व्यक्ति भी अपना नाम दर्ज करा सकता है परंतु पूर्व के निवास स्थान से मतदाता सूची से नाम कटवा कर ही दर्ज करा पाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अगला विशेष अभियान तिथि 27 नवंबर 2021 को निर्धारित है उन्होंने उक्त तिथि में राजनीतिक दलों से बीएलए की नियुक्ति कर सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। बैठक दौरान  युवा मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं को नाम बढ़ाने पर जोर दिया गया ताकि जनपद का  जेंडर रेशियो तथा मतदाता सूची पूर्ण हो सके ।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि अभी तक जनपद मे...