आलू बीज का वितरण प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर होगा
सुलतानपुर -जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि राजकीय शीतगृह अलीगंज, लखनऊ में जनपद के लिये गुरूवार को आलू बीज की छटाई हो रही है।
बीज सम्भवतः 29 अक्टूबर को जनपद में आ जायेगा। बीज का विक्रय कृषकों द्वारा प्रेषित आवेदन के क्रम में प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर बीज की उलब्धता के अनुसार इच्छुक कृषकों को प्रातः 11 बजे से राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट, सुलतानपुर के प्रथम गेट से वितरित किया जायेगा।