जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी
अमेठी - आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी अरुण कुमार व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में आज जनपद अमेठी के अंतर्गत थाना - जायस के गांव - हथवा व थाना फुरसतगंज के ग्राम- खेसरी आधार का पुरवा व महारनियाँ में आकस्मिक दबिश दी गयी।
दबिश के दौरान कुल 42 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 1750 किलो लहन मौके पर नष्ट किया गया। कुल 04 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किये गये।
उक्त कार्यवाही में वंदना केसरवानी आबकारी निरीक्षक, सर्किल 4, तिलोई, अमेठी व आबकारी स्टॉफ के रूप में मनोज कुमार, शशिकांत, योगेश कुमार, कौशल व मनोज कुमार सभी प्रधान आबकारी सिपाही व आबकारी सिपाही व वाहन चालक बृजेश पांडेय हमराह साथ रहे। साथ ही राष्ट्रीय राज्यमार्ग रायबरेली -अमेठी पर वाहनों कि चेकिंग कि चेकिंग करने के पश्चात आबकारी दुकानों की सघनता से चेकिंग कि गई।