नेक आदमी को पुरस्कृत किए जाने की योजना निर्गत की गयी

देवरिया-जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने परिवहन आयुक्त के पत्र के हवाले से बताया है कि भारत सरकार द्वारा गुड सेमेरिटन(नेक आदमी) को पुरस्कृत किए जाने की योजना निर्गत की गयी है। इस संबंध में उन्होने बताया है कि इस स्कीम को क्रियान्वित किए जाने हेतु प्रस्तरवार व्यवस्था करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जनमानस में किए जाने की अपेक्षा की गयी है, जिससे कि आम नागरिक सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने के लिए प्रेरित हो। 

इस प्रकार दुघर्टना में मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में कमी लायी जा सकेगी। इस योजना को जनपद स्तर पर क्रियान्वित किए जाने हेतु अपारशियल कमेटी के गठन का भी उल्लेख है, जिसके परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जायेगी, जिसके सदस्य  पुलिस अधीक्षक, सीएमओ व सम्भागीय परिवहन अधिकारी होगें। इस योजना को जनपद में क्रियान्वित किए जाने हेतु एआरटीओ(ई)/एआरटीओ(ई) प्रथम को नोडल अधिकारी के रुप में शासन द्वारा नामित कर दिया गया है।

इसी प्रकार जनपद में परस्पर समन्वय हेतु पुलिस अधीक्षक एवं सीएमओ द्वारा भी जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए जाने की अपेक्षा की गयी है।

जिलाधिकारी ने एआरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों   को इस योजना के सफलीभूत क्रियान्वयन के निर्देश दिए है।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य