नियमित प्रशिक्षण से आत्मविश्वास बढ़ता है - हरि प्रकाश
देवरिया -प्रशिक्षण एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से दिल के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। प्रशिक्षण में नियमित उपस्थित रहना आत्मविश्वास बढ़ाता है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण है तो प्रशिक्षण सफल है।
उक्त बाते जिला फल संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महात्मा गाँधी खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर के दूसरे दिन स्थानीय पंचायत भवन खुखुन्दू के गाँधी सभागार में राजकीय फल संरक्षण विभाग के जिला प्रभारी हरिप्रकाश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहीं |
इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक रामकृपाल कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, हुस्नारा खातून ने आचार, मुरब्बा, जेली पर प्रयोगात्मक करा कर सबको आत्मविश्वास मजबूत किया।
बिभिन्न प्रजातियों के फलो के अचार, चटनी, मुरब्बा, जैली आदि के बनाने पर प्रशिक्षणों के बारे में चर्चा किया। शिविर की अध्यक्षता पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लियाकत अहमद ने किया|
संचालन युवा समाजसेवी सत्येंद्र कुमार ने किया ।
इस मौके पर शाहेबजाद, अमितेश कुमार, रुबीना खातून, राहुल कुमार यादव, किरन देवी, दीपक कुमार यादव, शोभा, मांडवी वर्नवाल, रोशन तारा खातून, पल्लवी, सोहेल खान कुल 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया|