सुलभ न्याय संग विकास से आच्छादित होंगी थारू बस्ती : कुँवर मित्रेश सिंह कुशवाहा


मऊ- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बुद्धि सागर मिश्रा प्रभारी जिला जज व अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आजादी महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को थारू बस्ती में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 


मूलभूत सुविधाओं से वंचित थारू बस्ती को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभागों को संभावित प्रयास करना होगा। प्राधिकरण द्वारा बस्ती जनों को सुलभ निशुल्क न्याय प्रदान करने के साथ विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जाएगा। 

उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुंवर मित्रेश सिंह ने कहा। रविवार को सेमउर स्थित थारू बस्ती में ॐ कोशिश रिसर्च फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में बोल रहे थे।

माल्यार्पण व स्वागत के उपरांत जिला समाज कल्याण अधिकारी उमाशंकर वर्मा ने सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार सहित विभागीय योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने क्लब द्वारा बस्ती को गोद लेने के साथ जलापूर्ति व्यवस्था निर्गत करने पर बल दिया। 

अधिवक्ता राजनाथ यादव ने विधिक जानकारी देते हुए थारू बस्ती के लिए निशुल्क पैरवी की प्रतिबद्धता जताई। पुरुषार्थ सिंह ने बस्ती के अतीत एवं वर्तमान के साथ उस में किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

सचिंद्र सिंह, समाजसेवी शैलेंद्र कुमार सिंह पिंटू, देव प्रताप सिंह, दिव्य प्रताप सिंह ने बस्ती में हो रहे बदलाव पर प्रकाश डाला।

समाजसेवी व अधिवक्ता विकास सिंह निकुम्भ के कुशल संचालन में आयोजन पूर्ण हुआ। राणा प्रताप सिंह, प्रतिभा सिंह, श्रवण थारू ,रामराज थारू ,मृत्युंजय सिंह ,शैलेंद्र थारू आदि ने आयोजन में तत्पर प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों ने थारू बस्ती का विजिट कर उनके जीवन यापन की गतिविधियों को देखा। साथ ही आशा बहु, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, स्वैच्छिक संगठन, विभिन्न प्रशासनिक सहयोग, डायल 112 पीआरवी बैन, पैनल अधिवक्ता, व अन्य अधिवक्ता गण प्रतिदिन पैनइंडिया अवार्नेस प्रोग्राम के अंतर्गत डोर टू डोर जाकर लाखों लाख लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य