जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
सुलतानपुर- मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार सचिव द्वारा बुधवार को जिला कारागार सुलतानपुर का मासिक निरीक्षण किया गया तथा जिला कारागार परिसर में ही विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों को विधिक जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा बन्दियों की समस्याओं को सुना गया, जिसे निस्तारण हेतु अधीक्षक जिला कारागार सुलतानपुर को निर्देशित किया गया व कोविड-19 की महामारी के बचाव के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए बन्दियों के उचित खान-पान तथा उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में एवं समय-समय पर जाॅच करने हेतु अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया गया तथा निरूद्ध बन्दियों को सूचना का अधिकार 2005 के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया।
यह भी निर्देशित किया कि ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के उपलक्ष्य में विधिक सेवा जागरूकता हेतु बन्दियों के मध्य प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।