आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगा स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस

देवरिया-जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री  की अध्यक्षता में 28 सितंबर 2021 के पूर्वाहन में लोक भवन लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरण वितरित किए जाएंगे। 

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में होगा, जहां जनपद के माननीय जन-प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। इस दौरान जनपद के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के 5-5 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरण का वितरण माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस मिलने के उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए पोषण ट्रैकर एप का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो जाएगा, जिससे लाभार्थियों की नियमित-वृद्धि निगरानी करने में सुगमता होगी। इससे समग्र रूप से इससे जनपद के पोषण स्तर में सुधार होगा। 

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के बाद जनपद की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तय समयसीमा के भीतर स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य