बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए आवेदन करें


कुशीनगर - राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर संस्कृति  विभाग, उ0प्र0 द्वारा दादरा/ठुमरी/गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को "बेगम अख्तर पुरस्कार" से सम्मानित किया जाना है।

इसके अंतर्गत चयनित कलाकार को रू- 5 लाख(पाँच लाख रूपये मात्र) की धनराशि अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। 

इच्छुक महानुभाव राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर से आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूपेण भर कर 5 अक्टूबर, 2021 तक संग्रहालय को उपलब्ध करा सकते हैं ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य