बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए आवेदन करें
कुशीनगर - राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा दादरा/ठुमरी/गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को "बेगम अख्तर पुरस्कार" से सम्मानित किया जाना है।
इसके अंतर्गत चयनित कलाकार को रू- 5 लाख(पाँच लाख रूपये मात्र) की धनराशि अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा।
इच्छुक महानुभाव राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर से आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूपेण भर कर 5 अक्टूबर, 2021 तक संग्रहालय को उपलब्ध करा सकते हैं ।