4 अक्टूबर को आयोजित होगा अप्रेन्टिस मेला


देवरिया -  प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार 4 अक्टूबर को जनपद में अप्रेन्टिस मेला का आयोजन राजकीय आई०टी०आई० देवरिया परिसर में होना सुनिश्चित है। 

उक्त निर्देश के अनुपालन में  उन्होंने जनपद में संचालित समस्त निजी औ०प्र०संस्थानों के प्रबन्धक / प्रधानाचार्य तथा समस्त सरकारी एवं निजी अधिष्ठानों को अवगत कराया  है कि वे अपने संस्थान / विभाग का पंजीकरण 30 सितम्बर तक अप्रेन्टिस पोर्टल www.apprenticeshipindia.org पर कराना सुनिश्चित करें तथा  04 अक्टूबर को आयोजित अप्रेन्टिस मेला में पूर्वान्ह 10:00 बजे उपस्थित होकर अपना स्टॉल लगाकर योग्य अभ्यर्थियों का अप्रेन्टिस हेतु चयन करना सुनिश्चित करें।     

 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य