4 अक्टूबर को आयोजित होगा अप्रेन्टिस मेला
देवरिया - प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार 4 अक्टूबर को जनपद में अप्रेन्टिस मेला का आयोजन राजकीय आई०टी०आई० देवरिया परिसर में होना सुनिश्चित है।
उक्त निर्देश के अनुपालन में उन्होंने जनपद में संचालित समस्त निजी औ०प्र०संस्थानों के प्रबन्धक / प्रधानाचार्य तथा समस्त सरकारी एवं निजी अधिष्ठानों को अवगत कराया है कि वे अपने संस्थान / विभाग का पंजीकरण 30 सितम्बर तक अप्रेन्टिस पोर्टल www.apprenticeshipindia.org पर कराना सुनिश्चित करें तथा 04 अक्टूबर को आयोजित अप्रेन्टिस मेला में पूर्वान्ह 10:00 बजे उपस्थित होकर अपना स्टॉल लगाकर योग्य अभ्यर्थियों का अप्रेन्टिस हेतु चयन करना सुनिश्चित करें।