24 सितम्बर को वाणिज्य उत्सव एवं एक्सपोर्ट कान्क्लेव के रूप में प्रदर्शिनी का होगा आयोजन
सुलतानपुर - उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि भारत सरकार वाणिज्य मंत्रालय एवं उद्योग विभाग के आपसी समन्वय से आजादी के 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 24 सितम्बर, 2021 को वाणिज्य उत्सव एवं एक्सपोर्ट कान्क्लेव के रूप में प्रदर्शिनी जिलाधिकारी कैम्पस में आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही विभिन्न बैंकों के सहयोग से ऋण स्वीकृत/वितरण कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है।
उन्होंने जनपद के सभी उद्यमियों/निर्यातकों/इकाईयों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वाणिज्य उत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।