विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
मऊ - माननीय राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण ,नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार शंकर लाल अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,मऊ के मार्गदर्शन में आज मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस " राष्ट्रीय खेल दिवस " के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,मऊ के तत्वाधान में डॉ भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ ने मेजर ध्यान चंद की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ किया |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि आज की वर्तमान परिस्थिति में कोविड-19 जैसी भयावह बीमारी से लड़ने में खेल एक उत्कृष्ट उपचार है |खेल के द्वारा प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है तथा शरीर स्वस्थ रहता है |कहा गया है कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है , और उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया |
इस अवसर पर जिला स्तरीय 14 वर्षीय बालकों एवं बालिकाओं की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिया गया |
उक्त कार्यक्रम में मुकेश सबरवाल ,उप क्रीडा अधिकारी ,ओमेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश हॉकी ,संजय सिंह सचिव हॉकी ,रंजय यादव ,कुश्ती प्रशिक्षक इत्यादि लोग मौजूद रहें |