कृषि यंत्रों की बुकिंग हेतु कृषक वेबसाइट पर टोकन करें जनरेट-उप कृषि निदेशक

देवरिया- उप कृषि निदेशक डा आशुतोष मिश्र ने बताया है कि कृषि विभाग में संचालित मैकेनाईजेशन योजना, इनसीटू, योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना एवं रा०खा०सु०मि० ऑयल सीड्स योजना के अन्तर्गत कुछ कृषकों द्वारा कृषि यंत्रों की बुकिंग की गई है, परन्तु अभी भी बहुत से कृषि यंत्रों यथा (रीपर कम बाइन्डर, बेलर, रीपर सेल्फप्रोपेल्ड, रेक, जीरोट्रिल सीड कम फट्रीलाइजर ड्रिल, चारा काटने की मशीन हस्त चालित, चेप कटर मानव रहित, हैरो, आलू खुदाई मशीन, ड्रम सीडर, राइस ट्रान्सप्लान्टर, पोस्ट होल डिगर, डिस्क प्लाऊ, सुगर केन थ्रेस कटर, ब्रस कटर, मानव चालित स्प्रेयर, पावर वीडर, ट्रैक्टर माउन्ट स्प्रेयर मशीन, विकल्प साइथ, पावर स्प्रेयर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस) की बुकिंग नहीं की गई है।

जनपद के समस्त कृषकों को उन्होने अवगत कराया है कि उपरोक्त कृषि यंत्रों की बुकिंग हेतु वेबसाइट www.upagriculture.com  पर अपना टोकन जनरेट कर सकते है। 

इसके लिए कृषक किसी भी जन सेवा केन्द्र, मोबाइल फोन से अथवा कम्प्यूटर सेन्टर के माध्यम से करा सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य