बी.आर.डी.पी.जी कॉलेज को वन डिस्ट्रिक वन ग्रीन चैम्पियन अवार्ड


देवरिया - महात्मा गांधी राष्ट्रीय शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज ने कहा कि जैसे हम अपने माता-पिता और पूर्वजों का अभिवादन करते हैं उसी प्रकार हमें वृक्षों को भी उन्हीं के रूप में देखकर सम्मान और उनकी देखभाल करनी चाहिए और उन्हें परिवार का ही सदस्य मानना चाहिए। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय को वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैम्पियन पुरस्कार मिलने की जानकारी दी।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ0 पी.एन. सिंह ने कहा कि पृथ्वी प्रत्येक इंसान की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है लेकिन, इंसान के लालच को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

इस अवसर पर रेंजर प्रभारी डॉ0 भावना सिन्हा, बीआरडीपीजी कॉलेज, देवरिया के द्वारा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न प्रकार के पर्यावरण और वृक्षारोपण संबंधी कार्यक्रम जैसे नो प्लास्टिक जोन, ऑक्सीजन वाले वृक्षों जो कि महाविद्यालय में लगाए गए हैं उनकी जानकारी दी एवं कल्पवृक्ष, वाव- वाव , कटहल, करौंदा, रुद्राक्ष, स्टीविया , गिलोय, पाल्म ट्री, कालमेघ, मशरूम, हरसिंगार, आम,जामुन, नीम,करौंदा एवं ऑक्सीजन एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने वाले सभी पौधों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

रोवर प्रभारी डॉ0 अभिनव सिंह ने महाविद्यालय में शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के पौधारोपण संबंधित जानकारी दी और महाविद्यालय में लगभग 500 वृक्ष लगाए जाने की सूचना दी।  

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एम. जी. एन. सी.आर. ई. हैदराबाद, डॉ0 डब्ल्यू. जी. प्रसन्ना ने की और इस कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका डॉ0 पी. गौरी कुसुमा ने निभाई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ एच एस जी राव, डॉ राम प्रीति मनी त्रिपाठी, डॉ0 सुबाश चंड,डॉ0 श्रीनिवास सिंह ,डॉ0 ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ0 एस. के. सिंह, डॉ0जी0 सी0 तिवारी, डॉ0 ओम प्रकाश यादव,डॉ० अरविंद यादव , गगन पाल, प्रशांत श्रीवास्तव,अगम गंभीर आदि शिक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य