कर्मचारियों तथा गन्ना काश्तकारों की बैठक आयोजित की गई
गौरी बाजार/ देवरिया- आज गौरी बाजार चीनी मिल प्रांगण में कर्मचारियों तथा गन्ना काश्तकारों की बैठक आयोजित की गई| बैठक में मजदूरों में आक्रोश व्याप्त था, जिला प्रशासन द्वारा जो करवाई की गई है वह बहुत ही निंदनीय है |
क्योंकि मजदूरी के पक्ष में हाईकोर्ट का आदेश प्रमुख सचिव /उप श्रम आयुक्त आदेश का अवहेलना जिला प्रशासन पूजीपतियों की दबाव में कर रहा है|
मजदूरों ने अपने हौसले को बुलंद करते हुए जिला प्रशासन के इस कार्रवाई को जांच कराने हेतु मजदूर नेता लखनऊ रवाना होंगे क्योंकि बार-बार कोर्ट के आदेश का जिला प्रशासन अवहेलना कर रहा है जिससे मजदूरों और किसानों में रोष व्याप्त है मजदूर और किसान कभी भी आंदोलित हो सकते हैं |
आज की बैठक में सविता देवी, दीप राजी ,दुलारी देवी ,परमा देवी, चंपा, खेसारी देवी ,रामाज्ञा, हंसराज, मुखलाल राम ब्रिज, प्रधान जवाहिर ,सादिक अली, अदालत अली, कौशल, किशोर आदि लोग भारी संख्या में भाग लिए |