कल जनपद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

 देवरिया- कल्याण सिंह, पूर्व मुख्य मंत्री, उ० प्र० तथा पूर्व राज्यपाल राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश का निधन गत 21 अगस्त को होने से  स्व० श्री सिंह का अन्येष्टि संस्कार  23 अगस्त को सम्पन्न होगा। इसके  दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 23 अगस्त  को सार्वजनिक अवकाश एवं तीन दिन के राजकीय शोक (इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा) की घोषणा की गयी है।

शासनादेश के अनुक्रम में  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने   निगोशिएबुल एक्ट 1881 की धारा 25 अन्तर्गत जनपद के समस्त राजकीय कार्यालय, समस्त शिक्षण संस्थाए एवं बैंक  23 अगस्त को इस सार्वजनिक अवकाश के दिन  पूर्णतया बंद रखने के निर्देश  दिए है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य