प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए नगर निकायों में लगाए जायेगें दो दिवसीय कैम्प
देवरिया- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ पथ विक्रेताओं में पहुचाए जाने के लिए आगामी 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश बैंकर्स को दिया है। इस योजना के तहत पथ विके्रताओं को 10 हजार का ऋण ब्याज अनुदान आधारित पर उपलब्ध करायी जाती है, जिससे कि पथ विक्रेता अपने रोजी-रोजगार को संचालित कर सके। इसके लिए कल 27 से 28 जुलाई एवं 11 से 12 अगस्त को दो दिवसीय शिविर का आयोजन प्रत्येक नगर निकायों में किये जाने हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। इन तिथियों में बैंकर्स विशेष अभियान “संकल्प से सिद्धि” के रुप में अभियान चलाकर शिविर लगायेगें और आवेदनो की स्वीकृति एवं लाभार्थियों में स्वीकृत धनराशि का वितरण सुनिश्चित करायेगें।
अपर जिलाधिकारी (प्र0)/परियोजना निदेशक डूडा द्वारा बताया गया कि जनपद में 5374 लाभार्थियों का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है जिसमें 5298 लाभार्थियों का बैंक से स्वीकृति प्राप्त हुई एवं 4964 लाभार्थियों को लाभान्वित/ वितरित कर दिया गया । जनपद का इस योजना में शासन से 21 वी रैंक प्राप्त हुई है।