सदस्य विधान परिषद/विशेषाधिकार समिति के साथ जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
कुशीनगर - विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति का जनपद कुशीनगर कलक्ट्रेट में आगमन हुआ। समिति के माननीय सभापति विजय बहादुर पाठक व सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ उनकी प्रश्नगत बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता मा0 सभापति श्री विजय बहादुर पाठक ने की।
सदस्य विधान परिषद/सभापति विशेषाधिकार समिति विजय बहादुर पाठक ने अधिकारियो से कहा कि जनप्रतिनिधिगणो का उचित अभिवादन करे तथा यथोचित शिष्टाचार के साथ फोन रिसीव करते हुए उनकी बातो को सुने उनके पत्रों को संज्ञान में ले तथा शिकायतों पर नियमसंगत कार्यवाही करें एवं उन्हें अवगत भी करावें।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि अधिकारी गण प्रत्येक माह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अपने विभागीय योजनाओ के क्रियान्वन के सम्बंध में अवगत करायें तथा जनप्रतिनिधियों के पत्रों का पंजिका में अंकन करते हुए कृत कार्यवाही से ससमय उन्हें अवगत भी कराया जाये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की विशेष मंशा है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक किया जाए।
जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने विशेषाधिकार समिति का धन्यवाद किया एवं आश्वस्त किया कि जो दिशा निर्देश हैं उसको पूर्ण कराया जाएगा।
इस अवसर पर विशेषाधिकार समिति के सदस्य व सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार व दो अन्य सदस्य ऑन लाइन भी जुड़े हुए थे। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, एवं विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।