सिक्को की कहानी छायाचित्रों की जुबानी" विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी


कुशीनगर - राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत संग्रहालय द्वारा " सिक्को की कहानी छायाचित्रों की जुबानी" विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 

प्रदर्शनी 27 जुलाई से 10 अगस्त 2021 तक प्रत्येक कार्य दिवसों में जनसामान्य के अवलोकनार्थ हेतु जारी रहेगी। उक्त जानकारी  संग्रहालय प्रभारी अमित दिवेदी ने दिया |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य