जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल नगर पंचायत कादीपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर-जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शनिवार को गोवंश आश्रय स्थल नगर पंचायत कादीपुर, पुरानी चीनी मिल कैम्पस मोहल्ला अनिरूद्ध नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में कुल 85 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें से 54 नर व 31 मादा संरक्षित पाये गये।
जिलाधिकारी ने पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सप्ताह में कम से कम 02 दिन गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया जाय। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है तथा आवश्यकतानुसार गोवंशों का चिकित्सा आदि की जा रही है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश के खान-पान एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल कैम्पस में ईट से बनी जर्जर पिलर जो कि किसी समय गिर सकता है, उसे तत्काल हटाया जाय एवं गोशाला के अन्दर ईट जो ऊबड़-खाबड़ हैं उसे दुरूस्त कियाा जाये।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी कादीपुर, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, गोशाला प्रभारी रामचन्द्र, पशुधन प्रसार अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।