31 जुलाई सन 1857 में पैना गाँव की महिलाओं ने जल जौहर किया
देवरिया- तहसील बरहज अन्तर्गत ग्राम पैना के शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने सिरकत कर शहीद स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होने सरयू तट पर भी पुष्प अर्पित किए।
जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन ने कहा कि देश की आजादी में अपने प्राणों का न्यौछावर करने वाले बीर शहीदों एवं विरांगनाओं की संघर्ष गाथा हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। ऐसे संघर्षो, त्यागो के बल बूते ही यह आजादी मिली है। हम सभी को इस बलिदानियों के आदर्शो से सीख लेनी चाहिए। आज का दिन अमर शहीदों को स्मरण करने का दिन है। उनके त्याग व संघर्षो को याद करें और उनके भावनाओं को अपने अन्दर आत्मसात करते हुए समाज व राष्ट्र के लिए बेहतर करने का प्रयास करें।
पुलिस अधीक्षक डा मिश्र ने कहा कि आज के ही दिन 1857 में महिलाओं द्वारा जल जौहर किया था। राजस्थान का जौहर व्रत पूरा भारत वर्ष उसे जानता है, पैना की महिलाओं एवं बच्चों व यहां के अमर शहीद के कृतित्व लोगो को जानकारी भी होनी चाहिए।
आज मै उन अमर शहीदों के प्रति जिन्होने अपनी कुर्बानी देकर इस राष्ट्र की अस्मिता बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उनके प्रति हम श्रद्धासुमन अर्पित करते है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 में ग्राम पैना के बलिदानियों द्वारा त्याग, समर्पण, संघर्ष को याद करते हुए उनके शहादत पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर डा0 डी के सिंहं एवं बी के सिंह, हरी प्रसाद सिंह तथा अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान केशव सिंह द्वारा आज के दिन 31 जुलाई 1857 में इस गांव के अमर शहीदों के संघर्षो, बीर गाथाओं पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला गया। इस संघर्ष को कुशल नेतृत्व देने वाले अमर शहीद ठाकुर सिंह के नाम स्मृति द्वार, शहीद स्थल को विकसित किए जाने, स्नान घाट बनाए जाने आदि कार्यो को शहीदों के सम्मान में यहां कराए जाने की बात रखी गयी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को बुके प्रदान कर बी के सिंह द्वारा स्वागत किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन पंकज शुक्ला द्वारा किया गया।
कार्यक्रम अवसर पर उप जिलाधिकारी बरहज संजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय, महन्त आन्जनेय दास, घनश्याम सिंह, अशोक सिंह, ग्राम प्रधान रवि प्रकाश सिंह, पूर्व विधायक स्वामी नाथ, सावित्री राय सहित क्षेत्रीय ग्रामवासी गण, प्रबुद्धजन आदि उपस्थित रहे।