संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने जी20 देशों के संस्कृति मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया

नई दिल्ली - संस्कृति राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने 30 जुलाई , 2021 को जी20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भाग लिया । इस बैठक की मेजबानी इटली ने 2021 में जी20 की अध्यक्षता के अपने कार्यकाल के दौरान की। बैठक के दौरान जिन विषयों पर चर्चा हुई उनमें सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण , संस्कृति के जरिये जलवायु संकट को दूर करना , प्रशिक्षण एवं शिक्षा के जरिये क्षमता निर्माण , संस्कृति के लिए डिजिटल बदलाव एवं नई प्रौद्योगिकी और विकास के वाहक के तौर पर संस्कृति एवं रचनात्मक क्षेत्र शामिल हैं। संस्कृति राज्यमंत्री ने बैठक के प्रतिभागियों को संबोधित किया और ' विकास के वाहक के तौर पर संस्कृति एवं रचनात्मक क्षेत्र ' विषय पर भारत के दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया। उन्होंने आर्थिक विकास एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए संस्कृति एवं रचनात्मक क्षेत्रों के महत्व को उजागर किया। उन्होंने हथकरघा , हस्तशिल्प एवं खादी जैसे पर्यावरण के कहीं अधिक अनुकूल उत्पाद तैयार करने और उनके उपभोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने महिलाओ...