विद्यादान - महादान


वाराणसी -हर घर में शिक्षा का दीप जले,घर- घर में बेटों के साथ ही बेटियां भी  शिक्षित हों , तथा सरकार के सर्वशिक्षा अभियान की अवधारणा को सफल  बनाने के उद्देश्य से आज शाम 4 बजे सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा  वर्ष 2021 -2022 सत्र के लिए विद्यादान महादान की शुरुआत वाराणसी,चितईपुर गांव में गरीब व अक्षम बच्चों को  पठन- पाठन सामग्री वितरण कर के किया गया।

छोटे बच्चों को किताब, कापी,पेंसिल, रबर और कटर तथा बड़े बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार  कापी, किताब और पेन वितरित किया गया।

क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों, शिक्षा का प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी निभाने वाले धमेंद्र कुमार के साथ सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक डॉ.उमानाथ, अध्यक्ष  राजीव गौतम,  अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद श्री राजेश मिश्रा,, चेयरमैन सुदामा फाउंडेशन इंजीनियर राम नरेश नरेश, प्रधान संपादक काशी दीप डी डी सिंह,तथा संस्था के  अन्य पदाधिकारी जिसमें संजीव कुमार गौतम,दीपक कुमार यादव, राजा आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. उमानाथ जी ने कहा  कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज के गरीब और होनहार बच्चों को पढ़ने की नई दिशा मिलने के साथ साथ  उनके मन में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच पैदा होगी जिससे वे विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य