सचिव पर हुई कार्यवाही

देवरिया - जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रतिदिन ग्राम का भ्रमण कर कार्यों का निरीक्षण कर सचिव पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डी पी आर ओ द्वारा आज पथरदेवा ब्लॉक के शाहपुर पुरैनी व महुवआ खुर्द ग्राम का भ्रमण किया।  पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय अधूरा था, जबकि इसकी पूर्णता की सूचना दी गयी थी। इस पर दोनो सचिव के निलम्बम की  संस्तुति की गयी। 

ज्ञातब्य है कि सोखता गड्ढा व कंपोस्ट गड्ढा न बनवाने के कारण 27 सचिव का वेतन पूर्व में ही अवरुद्व किया जा चुका है। डीपीआरओ ने सभी सचिव को  प्राथमिकता पर सोख्ता गड्ढा कंपोस्ट गड्ढा सामुदायिक शौचालय को पंचायत भवन पूर्ण करने हेतु आदेशित किया, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिथिल पर्यवेक्षणीय  दायित्व के लिए 3 एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि भी प्रदान की गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य