सखी के छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया


कुशीनगर - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में वन जी बी वन बी सी( एक ग्राम पंचायत एक बैंकिंग कारोबार प्रतिनिधि) सखी के छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ  जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने किया। शुभारंभ के दौरान संस्थान के निदेशक आरएन यादव फैकल्टी, जय प्रकाश प्रजापति एवं कार्यालय सहायक उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी  के द्वारा बीसी सखियों को बताया गया कि आप लोगों को देश के विकास में एक अच्छा मौका सरकार द्वारा दिया गया है इसलिए आप लोग यहां से अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर सरकार के कार्यों में सहयोग प्रदान करें । ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा 70 बीसी सखियों का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। प्रशिक्षण में निम्न प्रशिक्षार्थी  उपस्थित रहे। संजनी कुमारी, ज्योति देवी, मधुबाला प्रजापति, श्वेता प्रजापति ,बेबी शुक्ला ,अंतरा कुशवाहा, सुमन देवी, शर्मिला पासवान ,वर्षा तिवारी ,रंजना देवी , प्रियंका बबीता आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य