बुखार के रोगियों को चिन्हित कर उसे इंसेफलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर पहुचाये - जिलाधिकारी

कुशीनगर -जनपद में बरसात के महीने में दिमागी बुखार (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) तथा जापानी इंसेफलाइटिस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने यह निर्देश दिया है कि आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री तत्काल बुखार के रोगियों को चिन्हित कर उसे इंसेफलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। 

उनके द्वारा  जागरूकता प्रचार -प्रसार का कार्य भी किया जाए। इस प्रकार की कार्यवाही समय से नहीं करने पर आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा सकती है, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया है सौंपे गए कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा सकती है।

विदित हो कि जनपद में दिमागी बुखार के 41 मामले तथा जापानी इंसेफेलाइटिस के 4 मामले है इनमें से दो मामले में  रोगी की मृत्यु  हो चुकी है इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा बार-बार कोविड नियमित समीक्षा बैठक में यह निर्देशित किया जाता है कि संबंधित अधिकारी पूरी टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण करें। 

इस टीम में   संबंधित बी डी ओ, एम ओ आई सी, सी डी पी ओ इत्यादि शामिल रहेंगे। इस संदर्भ में उन्होंने हर पहलू पर एक फॉरमेट के तहत रिपोर्ट बनाने को निर्देशित किया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य