घरों में रहकर करें योग क्रियाएं-डीएम

सुलतानपुर-जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में इस वर्ष 21 जून, 2021 को सप्तम् अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जन सामान्य द्वारा घर पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि ‘‘Be with yoga, be at home" का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाय।  

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को जूम एप के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि योग दिवस कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने घरों पर योगा करने के लिए जन सामान्य को प्रोत्साहित करें।

जिलाधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एंव घर पर ही योग करने हेतु सुझाव दिया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी, सुलतानपुर, एंव सुनील दत्त तिवारी, योग प्रशिक्षक द्वारा 21 जून 2021 को सुबह 07 बजे से 45 मिनट तक कामन योगा प्रोटोकाल के तहत योग किया जायेगा। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करें। कोविङ-19 के गाइडलाइन एंव कामन योगा प्रोटोकाल का पालन करते हुए जन सामान्य को योग दिवस 21 जून, 2021 को घर पर ही भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।

उन्होंने बताया कि विशेष सचिव, आयुष उ0प्र0 शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा संस्थानों (समस्त विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों) के छात्रों को योग से सम्बन्धित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जाये। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु आयुष कवच ऐप (Ayush kavach App) एंव आयुष विभाग की वेबसाइट www.ayushup.in के माध्यम से इछुक प्रतिभागी, आयुष कवच ऐप (Ayush kavach App) एंव आयुष विभाग www.ayushup.in की वेबसाइट के माध्यम से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य