दाल के सम्बन्ध में गांधी सभागार में बैठक आयोजित की गयी

देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन  की अध्यक्षता में दाल के सम्बन्ध में गांधी सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, अपरजिलाधिकारी (वि0/रा) उमेश कुमार मंगला, जिला खाद्य विपणन अधिकारी जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, सचिव मण्डी समिति एवं दाल के व्यापारी उपस्थित थे।  

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद के सभी दलहन व्यापारी द्वारा दाल के स्टाक की घोषणा नियमित रूप से पोर्टल पर करें। दाल के जमाखोरी को रोकने के उद्देश्य से दाल के व्यापारियों को पोर्टल https://fcainfoweb.nic.in/psp पर दाल के स्टाक का आनलाइन करना है। 

इस सम्बन्ध में जिलास्तरीय कमेटी एवं तहसील स्तरीय कमेटी द्वारा स्टाक का जांच कर यह सुनिश्चित करेगी कि दाल के स्टाक का जमाखोरी न हो पाये। जिला स्तर पर अपरजिलाधिकारी (वि० / रा०) एवं तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य