प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया
कुशीनगर -जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विकास खण्ड फाजिलनगर के कोइलसवा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं व कोरोना टीकाकारण का हाल जाना। इस दौरान उक्त गांव में ही सोमवार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाये गये चौदह कोरोना टीकाकारण बूथों पर समय से टीका नहीं पहुचने पर काफी नाराजगी जताई।
आज दिन के बारह बजे जिलाधिकारी एस राज लिंगम उक्त विकास खंड के कोइलसवा पीएचसी का औचक निरीक्षण करने पंहुचे। सबसे पहले दवाइयों के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद पूरे स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। वहां तैनात डॉ. रविशंकर सिंह ने प्रसूता महिलाओं के इलाज के बारे में जानकारी लिया तो बताया गया कि जनरेटर और अन्य कमियों के वजह से यहां प्रसव नहीं कराया जाता है तो उन्होंने कहा की एक माह के अंदर यहां जनरेटर व बड़े सोलर की ब्यवस्था कर प्रसव कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
इसी दौरान किसी ने बताया कि आज इस गांव के सभी टोलों में कोरोना का बिशेष टीकाकारण होना है लेकिन अब तक टीका नहीं पहुचने से टीकाकारण शुरू नहीं सका। इसके बाद बगल के एक केंद्र पर पहुच डीएम ने इसकी जानकारी लिया तथा फाजिलनगर अधीक्षक डॉ एएन गुप्ता पर नाराजगी जताते हुए तत्काल टीका उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए चेतवानी दिया कि अगले दिनों से समय से टीका टीकाकारण केंद्र पर नहीं पहुचता है तो जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।