कल से खुलेगा दर्शको के लिए राजकीय बौद्ध संग्रहालय
गोरखपुर - कोविड-19 वायरस के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 से बचाव से सम्बन्धित सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अन्तर्गत सभी सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन करते हुए उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय लखनऊ द्वारा प्रदेश के सभी संग्रहालय को जनहित में दर्शकों के लिए खोले जाने हेतु आदेश निर्गत कर दिया गया है।
22 जून से राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर दर्शकों हेतु खुल जायेगा। सन्दर्भित शासनादेश के प्रस्तर-2 में दिये गये निर्देशों के क्रम में सोमवार से शुक्रवार तक संग्रहालय खोले जायेंगे एवं शनिवार-रविवार साप्ताहिक बन्दी/कोरोना कफ्र्य लागू रहेगा।