फोन पर बचत खाता संख्या, पी०पी०ओ० नं० आदि की जानकारी न दें पेंशनर
देवरिया - जनपद कोषागार देवरिया से पेंशन प्राप्त कर रहे सम्मानित पेंशनरों से वर्तमान में अनाधिकृत व्यक्तियों /समूहों द्वारा पेंशनर के मोबाइल नम्बर पर काल कर उनके बचत खाता संख्या, पी०पी०ओ० नं० आदि की मांग की जा रही है, जिससे धोखाधड़ी करके उनके बैंक एकाउन्ट से धनराशि निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने देते हुए जनपद से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर को अवगत कराया है कि किसी व्यक्ति द्वारा यदि मोबाइल पर काल करके बचत खाता संख्या / पी०पी०ओ० नं० से सम्बन्धित सूचना मागी जा रही हो तो कदापि न दें, क्योंकि कोषागार देवरिया द्वारा पेंशनरों के बैंक से सम्बन्धित कोई सूचना कोषागार द्वारा नहीं मांग की जा रही है।