स्वरोजगार युक्त बनाने हेतु 4 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा -उपायुक्त उद्योग
कुशीनगर-उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार गौतम ने बताया कि शासन /उद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा वर्ष 2021- 22 में संचालित अनुसूचित जाति योजना अंतर्गत स्वरोजगार युक्त बनाने हेतु 4 महीने का प्रशिक्षण दिया जाना है । प्रशिक्षण दौरान स्वल्पाहार एवं मार्ग व्यय के रूप में 1250 प्रति माह प्रति व्यक्ति दिए जाने का प्रावधान है ।
जनपद कुशीनगर के केवल अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के इच्छुक व्यक्ति प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन diupmsme.upsdc.gov. के अनुसूचित जाति ऑप्शन में जाकर कर सकते हैं ।
आयु सीमा 18 से 45 वर्ष की है ,एवं शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल या उच्च शिक्षा है । ट्रेड-दोपहिया वाहन मरम्मत (पुरुष), टेलरिंग (महिला), आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 है।