संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डीएम द्वारा पीकू वार्ड व नवीन आक्सीजन प्लांट का किया गया निरीक्षण

चित्र
सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को प्रातः महिला चिकित्सालय परिसर स्थित टीवी क्लीनिक में कोविड-19 के टीकाकरण के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।   तत्पश्चात जिलाधिकारी ने महिला चिकित्साल के एमसीएच विंग में पीकू वार्ड का निरीक्षण करने के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पीकू वार्ड  में अनुपलब्ध आवश्यक सामग्री को शीघ्र मंगाया जाय तथा वार्ड की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखें। उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्थापित नवीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लांट में सभी व्यस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करें।  इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राधा बल्लभ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ0 एस0सी0 कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ0 वी0के सोनकर, एल-2 हॉस्...

बी.सी. सखी के प्रशिक्षण के नये बैच का उद्घाटन अपर जिला अधिकारी प्रशासन द्वारा किया गया

चित्र
देवरिया - आज  सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बी.सी. सखी के प्रशिक्षण के नये बैच जिसमें 35 प्रशिक्षणार्थी का उद्घाटन अपर जिला अधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज जी द्वारा किया गया।  उन्होने इस प्रशिक्षण को महिला शसक्तीकरण की दिशा में उ०प्र० सरकार व केन्द्र द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताते हुए महिलाओं को स्वालम्बी होने की जानकारी दी। इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक  एस. के. उपाध्याय, अग्रणी जिला प्रबन्धक राकेश कुमार ने ए. डी. एम. प्रशासन का स्वागत किया यह प्रशिक्षण एक सप्ताह का है इसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपने गाँव में जाकर बैंक मित्र के रूप में बैंकिंग सुविधा हेतु कार्य कर सकेंगे।  इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक राकेश कुमार, आरसेटी के निदेशक अनिल कुमार द्विवेदी, आदित्य कुमार वर्मा,  अमरनाथ मणि त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित रहे।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 30-06-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 36.5 (+2.9) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 29.5 (+2.9)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 79 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 61 प्रतिशत हवा की गति : 2.3  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी बर्षा : 0.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेगे, कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी  की संभावना है।

बुखार के रोगियों को चिन्हित कर उसे इंसेफलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर पहुचाये - जिलाधिकारी

कुशीनगर - जनपद में बरसात के महीने में दिमागी बुखार (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) तथा जापानी इंसेफलाइटिस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने यह निर्देश दिया है कि आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री तत्काल बुखार के रोगियों को चिन्हित कर उसे इंसेफलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर पर पहुंचाना सुनिश्चित करें।  उनके द्वारा  जागरूकता प्रचार -प्रसार का कार्य भी किया जाए। इस प्रकार की कार्यवाही समय से नहीं करने पर आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा सकती है, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया है सौंपे गए कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा सकती है। विदित हो कि जनपद में दिमागी बुखार के 41 मामले तथा जापानी इंसेफेलाइटिस के 4 मामले है इनमें से दो मामले में  रोगी की मृत्यु  हो चुकी है इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा बार-बार कोविड नियमित समीक्षा बैठक में यह निर्देशित किया जाता है कि संबंधित अधिकारी पूरी टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण करें।  इस टीम में   संबंधित बी डी ओ, एम ओ आई सी, सी डी प...

कॉर्बेट वर्ष भर के पर्यटन के लिए खुला

ऋषिकेश - कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) मंगलवार से वर्ष भर पर्यटन के लिए खोल दिया गया। अभयारण्य के निदेशक राहुल ने यह जानकारी दी ।  उन्होंने बताया कि रिजर्व की पांच रेंज - गर्जिया, बिजरानी, धारा—झिरना ढेला व पांखरौ- को मंगलवार दोपहर से वर्ष भर के पर्यटन के लिए खोल दिया गया । सीटीआर में स्थित कुल 12 रेंज में से आठ पर्यटक ज़ोन हैं। राहुल ने बताया कि कॉर्बेट के खुलने से वन्यजीव प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और अभी तक पर्यटक दिन में सफारी के लिए 25 जिप्सी बुक करा चुके हैं जबकि शाम तक यह संख्या 50 से ज्यादा हो जाने की उम्मीद है । राहुल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से कॉर्बेट को पर्यटकों से मिलने वाले राजस्व का काफी नुकसान हुआ लेकिन रोजमर्रा के खर्चे बने रहे। इन पांच रेंज के वर्षभर खुले रहने से कॉर्बेट व इस पर निर्भर लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है । कुछ दिन पहले उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड के दोनों टाइगर रिजर्व -कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व को वर्ष भर पर्यटन के लिए खोलने की घोषणा की थी।  हालांकि, वन्यजीव विशेषज्ञ इस ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 29-06-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 36.5 (+0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 28.0 (+1.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 88 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 65 प्रतिशत हवा की गति : 1.4  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी बर्षा : 0.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेगे, कहीं-कहीं हल्की बर्षा ही होने की संभावना है। औसत तापमान के सामान्य के आसपास रहने की संभावना है।

दाल के सम्बन्ध में गांधी सभागार में बैठक आयोजित की गयी

देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन  की अध्यक्षता में दाल के सम्बन्ध में गांधी सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, अपरजिलाधिकारी (वि0/रा) उमेश कुमार मंगला, जिला खाद्य विपणन अधिकारी जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, सचिव मण्डी समिति एवं दाल के व्यापारी उपस्थित थे।   बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद के सभी दलहन व्यापारी द्वारा दाल के स्टाक की घोषणा नियमित रूप से पोर्टल पर करें। दाल के जमाखोरी को रोकने के उद्देश्य से दाल के व्यापारियों को पोर्टल  https://fcainfoweb.nic.in/psp  पर दाल के स्टाक का आनलाइन करना है।  इस सम्बन्ध में जिलास्तरीय कमेटी एवं तहसील स्तरीय कमेटी द्वारा स्टाक का जांच कर यह सुनिश्चित करेगी कि दाल के स्टाक का जमाखोरी न हो पाये। जिला स्तर पर अपरजिलाधिकारी (वि० / रा०) एवं तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को होगा

चित्र
सुलतानपुर -मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 संतोष राय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के आदेशानुसार 10 जुलाई, 2021 को आयोजित की जा रही है| राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सोमवार को प्रातः 10 बजे मा0  इंतेखाब आलम अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुल्तानपुर की अध्यक्षता व  शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की उपस्थिति में बैंक ऋण से संबंधित अधिक से अधिक वादो को निस्तारित किए जाने के प्रयास हेतु एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक से संबंधित अधिकारीगण व अधिवक्ता भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा सुल्तानपुर अतुल कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। इस बैठक में 10 जुलाई, 2021 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया तथा इस बैठक में  इंतेखाब आलम अपर जनपद न्यायाधीश प्...

न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलीमथ हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार सम्भालेंगे

राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 223 में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलीमथ को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है| वे 01, जुलाई 2021 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे| वे हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति लिंगप्पा नारायण स्वामी का स्थान लेंगेI विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में आज एक अधिसूचना जारी की है| न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलीमथ, बी.कॉम, एलएलबी 28 जनवरी 1987 को एक अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए थे| उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय और मद्रास उच्च न्यायालय के साथ ही भारत के उच्चतम न्यायालय में दीवानी, फौजदारी, संवैधानिक मामलों, श्रम, कम्पनी और सेवा मामलों के क्षेत्र में अधिवक्ता के रूप में लगभग 20 वर्ष कार्य किया| संवैधानिक मामलों में उन्हें विशेषज्ञता प्राप्त है|  उन्होंने बंगलौर विश्विद्यालय, बेंगलुरु और कुवेम्पु विश्वविद्यालय, शिमोगा में भी कार्य किया हैI उन्हें 18 फरवरी, 2008 को कर्नाटक उच्चं न्यायालय में अपर न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 17 फरवरी, 2010 स्थाई रूप से न्यायाधीश नियु...

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 28-06-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 34.0 (-1.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.5 (+1.0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 75 प्रतिशत हवा की गति : 1.3  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी बर्षा : 0.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेगे, कहीं-कहीं हल्की बर्षा ही होने की संभावना है।

कोविड-19 एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

चित्र
सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को प्रातः में महिला चिकित्सालय परिसर स्थित टीवी क्लीनिक में कोविड-19 के टीकाकरण के सम्बन्ध में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।    तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि माह जुलाई, 2021 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही व कोविड-19 टीकाकरण, कोविड-19 टेस्टिंग के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने महिला चिकित्साल के एमसीएच विंग में पीकू वार्ड की व्यवस्था चाक-चौबंद करने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया।   इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राध बल्लभ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ0 ए0सी0 कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्स...

उ0प्र0 मत्स्य अधिनियम 1948 के अन्तर्गत निर्गत शासनादेशो व प्राविधानो का पालन अनिवार्य

देवरिया - जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन ने मत्स्य अधिनियम 1948 की धारा 3 उपधारा (1) के अन्तर्गत निर्गत शासनादेशों एवं प्राविधानो के नियम 1 से 4 को तत्काल प्रभाव से लागू किये जाने का निर्देश दिया है। आदेशों की अवहेलना इस अधिनियम के तहत दण्डनीय होगा। जिलाधिकारी ने दिये आदेश में कहा है कि उन सभी तालाबो, जलाशयों नदियों की समस्त जन धाराओं पर प्रभावी होगे जो जनपद की सीमा में है, जो जिला मजिस्ट्रेट देवरिया द्वारा यथाविधि व्यक्तिगत अथवा धार्मिक नहीं घोषित किये गये हो। कोई भी व्यक्ति विष्फोटक पदार्थ अथवा कृषि रक्षा एवं व्यापारिक कार्य में प्रयुक्त होने वाले विषेले रसायन से मछली नहीं मारेगा और न ही मारने का प्रयास करेगा। कोई भी व्यक्ति 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक मत्स्य जीरा अथवा अंगुलिका (2 से 10 इंच) आकार की न तो पकड़ेगा और न ही बेचेगा तथा 01 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रजनन शील मछलियों को न तो कोई पकड़ेगा, न ही मारेगा और न ही बेचेगा जब तक कि उसके पास उ0प्र0 मत्स्य विभाग द्वारा निर्गत वैध लाइसेन्स न हो। यह प्रतिबन्ध शासनादेश द्वारा इसमे की गयी संशोधन के अनुसार जल खण्डो पर लागू होगा।  उन्होने निर्दे...

सचिव पर हुई कार्यवाही

देवरिया - जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रतिदिन ग्राम का भ्रमण कर कार्यों का निरीक्षण कर सचिव पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डी पी आर ओ द्वारा आज पथरदेवा ब्लॉक के शाहपुर पुरैनी व महुवआ खुर्द ग्राम का भ्रमण किया।  पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय अधूरा था, जबकि इसकी पूर्णता की सूचना दी गयी थी। इस पर दोनो सचिव के निलम्बम की  संस्तुति की गयी।  ज्ञातब्य है कि सोखता गड्ढा व कंपोस्ट गड्ढा न बनवाने के कारण 27 सचिव का वेतन पूर्व में ही अवरुद्व किया जा चुका है। डीपीआरओ ने सभी सचिव को  प्राथमिकता पर सोख्ता गड्ढा कंपोस्ट गड्ढा सामुदायिक शौचालय को पंचायत भवन पूर्ण करने हेतु आदेशित किया, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिथिल पर्यवेक्षणीय  दायित्व के लिए 3 एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि भी प्रदान की गई।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 27-06-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 33.0 (-2.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 26.0 (-0.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 95 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 79 प्रतिशत हवा की गति : 2.5  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी बर्षा : 0.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की बर्षा होने की संभावना है।

आर्थिक कमजोरी के जड़ तक जाना होगा-रूबी श्रीवास्तव

चित्र
वाराणसी-  आज सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यालय चितईपुर, वाराणसी में  आगामी सत्र के लिए समाज सेवा कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों सेआपस में विस्तार से  विचार विमर्श किया गया। कार्य क्रम की शुरुआत आज के मुख्य अतिथि श्रीमती रूबी श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को  स्वागत सुमन और  पुष्प गुच्छ अर्पित करने के उपरांत किया गया।       राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम द्वारा सामाजिक क्षेत्र में साल भर किए गए कार्यों को क्रमवार पौधारोपण से लेकर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के पढ़ाई की व्यस्था, बेटियों की शादी, जाड़े में कंबल वितरण,वृद्धाओं   के लिए साड़ी, असहाय वृद्ध जनों को मुफ्त दवाई आदि की जानकारी मुख्य अतिथि को दी गई। सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार में आकर पूर्व मंत्री महोदया ने अपने को बहुत ही भाग्यशाली कहा। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने कहा किसी भी राजनीतिक पार्टी का उद्देश्य  जन समस्या का निवारण तो है ही, लेकिन सामाजिक सरोकार में समाज सेवा एवं समर्पण  सबसे सर्वोपरि है। संस्था से जुड़ने की बात और सहयोग की...

प्रधानमंत्री मोदी ने योगी संग अयोध्या विकास परियोजना की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आयोध्या विकास परियोजना की समीक्षा की और कहा कि राम की इस नगरी को आध्यात्मिक और वैश्विक पर्यटन केंद्र के साथ ही एक टिकाऊ स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करना है।  वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक में अयोध्या के विकास से जुड़ी परियोजना के विभन्न पहलुओं पर उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की ओर से एक प्रस्तुती दी गई।  बयान में कहा गया कि अयोध्या के विकास की कल्पना में एक अध्यात्मिक केंद्र, वैश्विक पर्यटन केंद्र और टिकाऊ स्मार्ट सिटी विकसित करना है। बैठक में प्रधानमंत्री को अयोध्या के संपर्क को बेहतर करने से संबंधित ढांचागत विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान हवाई अड्डे के विकास से जुड़ी परियोजनाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सड़कों और राजमार्गों के विकास से संबंधित योज...

उप्र सरकार ने जेल अधीक्षकों के किए तबादले

मुजफ्फरनगर (उप्र)-उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 12 जेल अधीक्षकों के स्थानांतरण एवं तैनाती के आदेश जारी किए।  अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि गोरखपुर, गाजीपुर, मैनपुरी, कानपुर देहात, नोएडा, उरई, मुजफ्फरनगर, रामपुर, आगरा, अयोध्या, मऊ और बुलंदशहर के जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। आदेश में कहा गया कि मुजफ्फरनगर जिला जेल अधीक्षक ए के सक्सेना को वाराणसी में जेल अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है। वहीं सीताराम शर्मा मुजफ्फरनगर जिले के नए जेल अधीक्षक होंगे।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 26-06-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 33.0 (-2.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 26.0 (-0.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 95 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 79 प्रतिशत हवा की गति : 2.5  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी बर्षा : 0.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की बर्षा होने की संभावना है।

अदालत ने सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत नौ जुलाई तक बढ़ायी

नयी दिल्ली- दिल्ली की एक अदालत ने यहां छत्रसाल स्टेडियम में एक युवा पहलवान की कथित हत्या के संबंध में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत नौ जुलाई तक बढ़ा दी है। कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल के समक्ष पेश किया गया। वह हत्या, गैर-इरादतन हत्या और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। आरोपी के वकील के अनुसार उन्हें मंडोली जेल से तिहाड़ की जेल संख्या दो में भेजा गया है। कुमार ने कथित संपत्ति विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर चार मई और पांच मई की मध्यरात्रि को स्टेडियम में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों की पिटायी की थी। बाद में धनखड़ (23) की चोटों के कारण मौत हो गयी थी। पुलिस ने दावा किया कि सुशील कुमार हत्या का ‘‘मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड’’ है और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी उपलब्ध हैं जिसमें कुमार और उसके साथियों को धनखड़ की पिटायी करते हुए देखा जा सकता है। सुशील कुमार को 23 मई को उनके साथी अजय कुमार सहरावत के साथ पकड़ा गया। अभी तक वह 10 और 23 दिनों की क्रमश: पुलिस और न्यायिक हिरासत में रह चुके ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 25-06-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 32.0 (-3.6) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 26.0 (-0.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 95 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 81 प्रतिशत हवा की गति : 2.0  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी बर्षा : 14.4 मि0मी0 पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है।

अन्तरिम जमानत पर किया गया बन्दियों को रिहा

सुलतानपुर - मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश एवं हाई पावर कमेटी द्वारा जारी  गाइड लाइन एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मा0 जनपद न्यायाधीश  संतोष राय  के आदेशानुसार आज अंतरिम जमानत पर बंदियों को रिहा किए जाने से संबंधित जिला कारागार सुल्तानपुर से प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 05 विचाराधीन बंदियों क्रमशः तारावती, श्रीमती, राजेश कुमार, तथा अर्जुन को  बटेश्वर कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  न्यायालय कक्ष संख्या 17 सुल्तानपुर द्वारा एवं श्रीमती सिद्दीकी  साइमा जर्रार आलम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष संख्या 19 सुल्तानपुर द्वारा शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की उपस्थिति में  60  दिन की अंतरिम  जमानत पर रिहा किये जाने हेतु आदेश पारित  किया गया। इसके  साथ ही साथ  अंतरिम जमानत पर  रिहा किए गए बंदियों को निर्देशित किया जाता है कि वे समयावधि पूरी होने पर सक्षम न्यायालय में आत्मसमर्पण करेंगे ऐसा ना करने पर रिहा हुए बंदियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह जानका...

ग्रामीण आबादी के सर्वेक्षण के लिए संचालित स्वामित्व योजना के संबंध में बैठक आयोजित

चित्र
कुशीनगर -  नवीनतम ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग से ग्रामीण आबादी के सर्वेक्षण के लिए संचालित स्वामित्व योजना के संबंध में सचिव पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार  की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।  जनपद कुशीनगर से एनआईसी के माध्यम से जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम इस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने। इस संदर्भ में पूरे उत्तर प्रदेश में नवीनतम ड्रोन प्रौद्योगिकी के संचालन में 15 जिले में कार्य पूरा हो गया है तथा 45 जिलों में  अप्रैल 2022 तक पूर्ण हो जाएगा।   उक्त बैठक को संबोधित करते हुए सचिव पंचायती राज ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायती राज विभाग, सर्वे ऑफ इंडिया एवं राजस्व विभाग के साथ नियमित तौर पर वार्ता करें। जो लक्ष्य निर्धारित किया जाए सभी स्तर पर स्पष्ट रूप से उसकी जानकारी होनी चाहिए।  5 जिलों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य पूरा हो चुका है वहां घरौनी वितरण की प्रक्रिया का निर्धारण किया जाए। जिन जनपदों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य संपन्न हो चुका है यदि फिर भी कोई काम बचा है तो उसका मैप जनरेट करवाएं।  समय का सदुपयोग किया जाए,  सभी एस...

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम प्रारंभ करें

देवरिया - उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने जनपद के इच्छुक युवक/युवतियों /भावी उद्यमियों को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एम०बाई०एस०वाई०) के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम (विनिर्माण /सेवा) स्थापित किया जा सकता है। इसके लिये आवेदन पत्र  diupmsme.upsdc.gov.in   पर 17 जुलाई तक आनलाईन किया जा सकता है।  आन लाईन आवेदन पत्र करने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं शपथ पत्र अनिवार्य है। योजनान्तर्गत आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए तथा किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। साथ ही पूर्व में संचालित किसी योजना जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना एवं अन्य सरकारी योजना में मार्जिन मनी (सब्सिडी) का लाभ प्राप्त न किये हो। योजनान्तर्गत उद्योग क्षेत्र की रू0 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की सू...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 24-06-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 32.0 (-3.7) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.0 (+0.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 97 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 82 प्रतिशत हवा की गति : 2.0  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी बर्षा : 0.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है।

कबीर जैसा कोई नहीं

चित्र
न पंडित, ना मौलाना ना संत, फ़क़ीर, दीवाना  निर्भीक सच्चा वक्ता कोई कवि नहीं  कबीर जैसा कोई नहीं काशी क्या ? क्या मगहर ? सुदूर गाँव ,नगर, शहर उन सा पीर धीर - गम्भीर  मिला झंडाबरदार कहीं नहीं  कबीर जैसा कोई नहीं पुजारी, उलेमा, संत ,कसाई  जिनकी गलती दी दिखाई सच का आईना दिखा - दिखाकर सबकी चूलें हिलाई वहीं कबीर जैसा कोई नहीं भक्त, गुरु,नेकदिल इंसान देव,फरिश्ता,पैगम्बर ,भगवान  मानवता का सच्चा प्रतिमान जगत में दूजा जन्मा नहीं कबीर जैसा कोई नहीं    ( पुष्प रंजन )

टेलरिंग शॉप योजना के तहत सरकार द्वारा 10 हजार की मदद व 10 हजार ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त करें

कुशीनगर -  जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 रशिम मिश्रा ने बताया  उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए टेलरिंग शॉप योजना चलाई गयी है। सिलाई-कढाई में निपुण अनुसूचित जाति के गरीब युवक-युवती टेलरिंग शॉप खोलने के इच्छुक है तो उ0 प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 कुशीनगर द्वारा उन्हे रू0 20000.00 (रू0 बीस हजार मात्र) की मदद की जायेगी, जिसमें रू0 10000.00 (रू0 दस हजार मात्र) का अनुदान रहेगा तथा शेष रू0 10000.00 (रू0 दस हजार मात्र) ब्याजमुक्त ऋण रहेगा जिसे लाभार्थी द्वारा तीन साल में जमा करना होगा।  उन्होने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्राप्त करने वाली महिलाओं व राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वंय सहायता समूहों में पात्र अनुसूचित जाति की महिलाओं और कौशल विकास की ओर से सिलाई-कढाई ट्रेड में प्रशिक्षित युवक-युवतियों को प्राथमिकता दी जायेगी। पूर्व में निगम की किसी भी योजना से लाभान्वित व्यक्ति पात्र नही होंगें।  ग्रा...

सखी के छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया

चित्र
कुशीनगर -  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में वन जी बी वन बी सी( एक ग्राम पंचायत एक बैंकिंग कारोबार प्रतिनिधि) सखी के छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ  जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने किया। शुभारंभ के दौरान संस्थान के निदेशक आरएन यादव फैकल्टी, जय प्रकाश प्रजापति एवं कार्यालय सहायक उपस्थित रहे।  जिलाधिकारी  के द्वारा बीसी सखियों को बताया गया कि आप लोगों को देश के विकास में एक अच्छा मौका सरकार द्वारा दिया गया है इसलिए आप लोग यहां से अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर सरकार के कार्यों में सहयोग प्रदान करें । ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा 70 बीसी सखियों का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। प्रशिक्षण में निम्न प्रशिक्षार्थी  उपस्थित रहे। संजनी कुमारी, ज्योति देवी, मधुबाला प्रजापति, श्वेता प्रजापति ,बेबी शुक्ला ,अंतरा कुशवाहा, सुमन देवी, शर्मिला पासवान ,वर्षा तिवारी ,रंजना देवी , प्रियंका बबीता आदि उपस्थित रहे।

ऑनलाइन ऋण वितरण मेला का हुआ आयोजन

चित्र
सुलतानपुर -अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्रांक 289/18-02-21-ल0ख0 17 जून, 2021 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 23 जून, 2021 को 12 बजे से विकास भवन स्थित एनआईसी में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ऑनलाइन ऋण स्वीकृत/वितरण/मेला का आयोजन मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें उद्योग विभाग के माध्यम से राज्य सरकार/केन्द्र सरकार की स्वरोजगार सम्बन्धी योजनाओं(प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना) के अन्तर्गत श्रीमती मदीना बानों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार रू0 10 लाख रूपये, ओ0डी0ओ0पी0, योजना- 25 लाख श्री संजय पाल पीएमईजीपी योजना-25 लाख श्रीमती सविता पाण्डेय को ऋण  स्वीकृत/वितरण का चेक उपलब्घ कराया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत पवन यादव एवं बृजेश कुमार को प्रशिक्षण टूल किट वितरण एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक...

फोन पर बचत खाता संख्या, पी०पी०ओ० नं० आदि की जानकारी न दें पेंशनर

देवरिया - जनपद कोषागार देवरिया से पेंशन प्राप्त कर रहे सम्मानित पेंशनरों से वर्तमान में अनाधिकृत व्यक्तियों /समूहों द्वारा पेंशनर के मोबाइल नम्बर पर काल कर उनके बचत खाता संख्या, पी०पी०ओ० नं० आदि की मांग की जा रही है, जिससे धोखाधड़ी करके उनके बैंक एकाउन्ट से धनराशि निकालने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने देते हुए जनपद से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर को अवगत कराया है कि किसी व्यक्ति द्वारा यदि मोबाइल पर काल करके बचत खाता संख्या / पी०पी०ओ० नं० से सम्बन्धित सूचना मागी जा रही हो तो कदापि न दें, क्योंकि कोषागार देवरिया द्वारा पेंशनरों के बैंक से सम्बन्धित कोई सूचना कोषागार द्वारा नहीं मांग की जा रही है।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 23-06-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 36.0 (सामान्य) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.0 (+0.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 85 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 67 प्रतिशत हवा की गति : 2.5  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी बर्षा : 0.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बर्षा भी होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं।

स्वरोजगार युक्त बनाने हेतु 4 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा -उपायुक्त उद्योग

कुशीनगर-उपायुक्त उद्योग  सतीश कुमार गौतम ने बताया कि शासन /उद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा वर्ष 2021- 22 में संचालित अनुसूचित जाति योजना अंतर्गत स्वरोजगार युक्त बनाने हेतु 4 महीने का प्रशिक्षण दिया जाना है । प्रशिक्षण दौरान स्वल्पाहार एवं मार्ग व्यय के रूप में 1250 प्रति माह प्रति व्यक्ति दिए जाने का प्रावधान है । जनपद कुशीनगर के केवल अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के इच्छुक व्यक्ति प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन  diupmsme.upsdc.gov . के अनुसूचित जाति ऑप्शन में जाकर कर सकते हैं । आयु सीमा 18 से 45 वर्ष की है ,एवं शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल या उच्च शिक्षा है । ट्रेड-दोपहिया वाहन मरम्मत (पुरुष), टेलरिंग (महिला), आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 है।

साक्षी सुरक्षा योजना 2018 का पालन करें-जिलाधिकारी

देवरिया-जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन  ने शासन के गृह अनुभाग द्वारा निर्गत पत्र के हवाले से बताया है कि गवाहों की सुरक्षा के लिये साक्षी सुरक्षा योजना 2018 प्रचलित है। इसके तहत गवाहों की सुरक्षा कराये जाने का उत्तरदायित्व दी गयी है, जिसका अनुपालन उन्होने सभी से किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने यह भी बताया है कि इसके लिये जनपद स्तर पर एक स्टैन्डिग कमिटी प्रत्येक जनपद शासन द्वारा गठित है, जिसमें  जिला व सत्र न्यायाधीश की अध्यक्ष, जिलाधिकारी सदस्य सचिव तथा पुलिस अधीक्षक सदस्य नामित किये गये है। जिलाधिकारी ने बताया है कि अधिकांश गम्भीर अपराधों के अभियुक्त अभियोजन साक्षी/गवाह को विभिन्न रूप से डरा-धमका कर या प्रलोभन देकर या अन्य प्रकार से प्रभावित करके दोषमुक्त हो जाते है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव न्याय प्रशासन एवं राज्य की कानून व्यवस्था पर पड़ता है। इस संबंध में मा0 सर्वोच्च न्यायालय में अपने आदेश में साक्षी सुरक्षा योजना 2018 की व्यवस्थाओं को अक्षरशः अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि पीड़ित साक्षी द्वारा निर्धारित प्रारूप में सदस्य सचिव व सचिव के समक्ष प्रार्थना पत्र...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 22-06-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 34.5 (-1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 26.5 (सामान्य)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८३ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६७ प्रतिशत हवा की गति : 2.0  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी बर्षा : 0.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। बर्षा होने की संभावना नहीं है।

वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों के लिए संस्कृति विभाग द्वारा संचालित है मासिक पेशन योजना,करें आवेदन

देवरिया- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि संस्कृति विभाग द्वारा  वृद्ध एव विपन्न कलाकारो को मासिक पेंशन योजना दिये जाने का प्राविधान है। इसके अन्तर्गत पात्रता को पूर्ण करने वाले इच्छुक कलाकार 20 जुलाई तक निर्धारित प्रारुप पर आवेदन कर सकेगें। आवेदन पत्र को संस्कृति विभाग उ0प्र0 लखनऊ में जमा करना होगा। चयनित ऐसे कलाकारो को 2 हजार रुपये प्रतिमाह मासिक पेंशन दिये जायेगें। ऐसे ख्याति प्राप्त वृद्ध एवं विपन्न कलाकार जिन्होने संबंधित कला, विद्या/क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षो तक कला प्रदर्शन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो एवं आयु 24 हजार रुपये प्रतिवर्ष से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिये एवं आयु के प्रमाण हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा।  केवल  संस्कृति निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर ही आवेदन मान्य होगें। आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाणपत्रो के साथ जिलाधिकारी/जिला सूचना अधिकारी से संस्तुति/अग्रसारित करा कर संस्कृति निदेशालय को निर्धारित अंतिम तिथि 20 जुलाई को जमा करना होगा। अ...

कल से खुलेगा दर्शको के लिए राजकीय बौद्ध संग्रहालय

गोरखपुर -  कोविड-19 वायरस के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 से बचाव से सम्बन्धित सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अन्तर्गत सभी सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन करते हुए उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय लखनऊ द्वारा प्रदेश के सभी संग्रहालय को जनहित में दर्शकों के लिए खोले जाने हेतु आदेश निर्गत कर दिया गया है।  22 जून से राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर दर्शकों हेतु खुल जायेगा। सन्दर्भित शासनादेश के प्रस्तर-2 में दिये गये निर्देशों के क्रम में सोमवार से शुक्रवार तक संग्रहालय खोले जायेंगे एवं शनिवार-रविवार साप्ताहिक बन्दी/कोरोना कफ्र्य लागू रहेगा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया

चित्र
कुशीनगर - जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विकास खण्ड फाजिलनगर के कोइलसवा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं व कोरोना टीकाकारण का हाल जाना। इस दौरान उक्त गांव में ही सोमवार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाये गये चौदह कोरोना टीकाकारण बूथों पर समय से टीका नहीं पहुचने पर काफी नाराजगी जताई।  आज दिन के बारह बजे जिलाधिकारी एस राज लिंगम उक्त विकास खंड के कोइलसवा पीएचसी का औचक निरीक्षण करने पंहुचे। सबसे पहले दवाइयों के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद पूरे स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। वहां तैनात डॉ. रविशंकर सिंह ने प्रसूता महिलाओं के इलाज के बारे में जानकारी लिया तो बताया गया कि जनरेटर और अन्य कमियों के वजह से यहां प्रसव नहीं कराया जाता है तो उन्होंने कहा की एक माह के अंदर यहां जनरेटर व बड़े सोलर की ब्यवस्था कर प्रसव कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसी दौरान किसी ने बताया कि आज इस गांव के सभी टोलों में कोरोना का बिशेष टीकाकारण होना है लेकिन अब तक टीका नहीं पहुचने से टीकाकारण शुरू नहीं सका। इसके बाद बगल के एक केंद्र पर पहुच डीएम ने इसकी जानकारी लिया तथा फाजिलनगर अध...

3 प्राइवेट बसों को विधिक कार्यवाही हेतु भेजा गया कोतवाली

चित्र
देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन में नगर में अतिक्रमण एवं जाम की समस्याओं को लेकर आज उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, सदर कोतवाल राजू सिंह एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहित सिंह की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान रोडवेज के सामने अनाधिकृत रूप से खड़ा कर सवारी भरने वाले  3 प्राइवेट बसों को  विधिक कार्यवाही हेतु कोतवाली में एआर टीओ के निर्देशन में भेजा गया।   वही भटवलिया चौराहा के पास खड़े टेंपो चालकों को सचेत किया गया कि वह निर्धारित स्टैंड में ही टेंपू खड़ा करेंगे और सवारी भरेंगे यदि इसका उल्लंघन किया जाएगा तो उनके टेंपू को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी।  उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि  नगर में कोई भी टेंपो नहीं चलेगा। केवल ई-रिक्शा जो पंजीकृत है वही चलेंगे।  नगर में पंजीकृत ई रिक्शा के संचालन के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के टेंपो आदि का परिसंचलन पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। अभियान के इस दौरान मालवीय रोड के सड़कों/नालों  पर किए गए अतिक्...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 21-06-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 33.0 (-2.4) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 25.5 (+1.1)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 49 प्रतिशत हवा की गति : 2.5  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी बर्षा : 0.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बर्षा ही होने की संभावना है।

मण्डल स्तर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेगा

चित्र
फाइल फोटो  देवरिया- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि  स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के श्रेष्ठ कलात्मक सृजन का प्रचार-प्रसार एवं प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने हेतु वर्ष 2021-22 में मण्डल स्तर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जाने की योजना संचालित की गयी है, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता को क्रमश: रु0 15000, 12000 व 10000 की धनराशि सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।  माटीकला उत्पाद के इच्छुक उद्यमी/ शिल्पकार, जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष हो, उनके द्वारा उत्कृष्ट कलाकृतियों के साथ-साथ क्रियात्मक प्रदर्शन करने व चयन में सम्मिलित होने हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, जिला पंचायत भवन (प्रथम तल) पर देवरिया में 25 जून 2021 तक अपना आवेदन पत्र पंजीयन करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु 9455054908, 7239005969, 8565819733 नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

17 जून से 24 जून तक चलेगा वजन अभियान का कार्यक्रम

चित्र
देवरिया -  प्रदेश भर में 17 जून से 24 जून तक वजन अभियान का कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत बाल विकास परियोजना सदर में संचालित 233 आगनबाड़ी केन्द्रों पर घर-घर जाकर वजन करना है जिसमें 0-5 वर्ष के समस्त बच्चों का वजन किया जाना है। बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर दयाराम द्वारा आगंनवाड़ी केन्द्र सकरापार का भ्रमण किया गया, जहां पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कमलावती यादव एवं शान्ती यादव द्वारा लिए जा रहे वजन का स्थलीय सत्यापन किया गया । यहां पर ग्राम प्रधान सूर्यदेव यादव, क्षेत्रीय मुख्य सेविका  उर्मिला राय सहित  लाभार्थी मौजूद थे |

जिलाधिकारी ने ब्लाक कुड़वार के ग्राम सभा देवलपुर में स्वयं सेनेटाइजेशन कर दिया स्वच्छता का संदेश

चित्र
सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज विकास खण्ड कुड़वार के ग्राम सभा देवलपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत ग्राम सभा समिति द्वारा ग्राम सभा में सेनेटाइजेशन कार्य का निरीक्षण कर स्वयं जिलाधिकारी द्वारा सेनेटाइजेशन कार्य कर लोगों को स्वयं स्वच्छता के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया तथा जन सामान्य से अपील की कि स्वच्छता के प्रति आप सब जागरूक रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार अंजली सरोज, ग्राम प्रधान गौरीशंकर यादव सहित ग्राम सभा समिति के सदस्य व सम्मानित नागरिक आदि उपस्थित रहे।   

विद्यादान - महादान

चित्र
वाराणसी - हर घर में शिक्षा का दीप जले,घर- घर में बेटों के साथ ही बेटियां भी  शिक्षित हों , तथा सरकार के सर्वशिक्षा अभियान की अवधारणा को सफल  बनाने के उद्देश्य से आज शाम 4 बजे सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा  वर्ष 2021 -2022 सत्र के लिए विद्यादान महादान की शुरुआत वाराणसी,चितईपुर गांव में गरीब व अक्षम बच्चों को  पठन- पाठन सामग्री वितरण कर के किया गया। छोटे बच्चों को किताब, कापी,पेंसिल, रबर और कटर तथा बड़े बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार  कापी, किताब और पेन वितरित किया गया। क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों, शिक्षा का प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी निभाने वाले धमेंद्र कुमार के साथ सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक डॉ.उमानाथ, अध्यक्ष  राजीव गौतम,  अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद श्री राजेश मिश्रा,, चेयरमैन सुदामा फाउंडेशन इंजीनियर राम नरेश नरेश, प्रधान संपादक काशी दीप डी डी सिंह,तथा संस्था के  अन्य पदाधिकारी जिसमें संजीव कुमार गौतम,दीपक कुमार यादव, राजा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. उमानाथ जी ने कहा  कि ऐसे कार्यक्रमो...

कल सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोले जा सकेंगे दुकान व बाजार

शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी के साथ कोरोना कर्फ्यू रहेगा लागू | शादी विवाह के आयोजनों में 50 आमंत्रित व्यक्ति ही कर सकेंगे प्रतिभाग | देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शासन द्वारा निर्गत आदेश के हवाले से बताया है कि प्रदेश  के समस्त जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से छूट प्रदान की गई है। इसके तहत अब  21 जून की प्रातः 7.00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक  दुकानों/बाजारों के खोलने की अनुमन्यता कटेनमेंट जोन को छोड़ कर होगी। शनिवार व रविवार साप्ताहिक बन्दी को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ निर्धारित गतिविधियां अनुमन्य रहेगी।  जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि इस अनिवार्य शर्त का उल्लंघन होने पर महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। दुकान / बाजार  प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक कोविड कन्टेनमेन्ट जोन को छोड़कर खोलने की अनुमति सप्ताह में 5 दिन होगी व शनिवार व रविवार साप्ताहिक बन्दी रहेगी। साप्ताहिक बन्दी के दौरान  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता, सैनिटाइजे...

कल पंजाब दौरे पर रहेंगे केजरीवाल

चित्र
नईदिल्ली -  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह सोमवार को पंजाब का दौरा करेंगे।  गौरतलब है कि पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले आप नेता का दौरा हो रहा है।  केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब बदलाव चाहता है। केवल आम आदमी पार्टी से ही उम्मीद है। कल आपसे अमृतसर में मिलता हूं।’’

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 20-06-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 28.0 (-8.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 24.5 (-0.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 98 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 89 प्रतिशत हवा की गति : 2.7  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी बर्षा : 3.8 मि0मी0 पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से मुख्यत: पूर्वी चलने के आसार हैं।

घरों में रहकर करें योग क्रियाएं-डीएम

सुलतानपुर-जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में इस वर्ष 21 जून, 2021 को सप्तम् अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जन सामान्य द्वारा घर पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि ‘‘ Be with yoga, be at home" का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाय।   जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को जूम एप के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि योग दिवस कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने घरों पर योगा करने के लिए जन सामान्य को प्रोत्साहित करें। जिलाधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एंव घर पर ही योग करने हेतु सुझाव दिया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी, सुलतानपुर, एंव सुनील दत्त तिवारी, योग प्रशिक्षक द्वारा 21 जून 2021 को सुबह 07 बजे से 45 मिनट तक कामन योगा प्रोटोकाल के तहत योग किया जायेगा। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करें। कोविङ-19 के गाइडलाइन एंव कामन योगा प्रोटोका...