ऑनलाइन माध्यम से वैज्ञानिक किसानों से जुड़े - डॉ बेहरा


वाराणसी-कृषि विज्ञान केंद्र देवरिया के क्रियाकलापों के संबंध में भाकृअनूप-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के नवागत निदेशक डॉ  टी के बेहरा ने वर्चुअल बैठक कर जानकारी ली। कृषि विज्ञान केंद्रों की वर्चुअल बैठक में डॉक्टर बेहरा ने कृषि विज्ञान केंद्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों से वार्ता की तथा उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र को इस कोविड-19 महावारी के दौरान किसानों से जुड़े रहने की सलाह दी। 

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन के माध्यम से वैज्ञानिक किसानों से जुड़े रहे और आने वाले खरीफ मौसम के फसलों के जानकारी देते रहें। साथ में किसान और किसान परिवारों को कोविड-19  जैसे महामारी से बचने के बारे में भी सलाह देते रहें। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र के अधिकारियों से किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए पुरजोर कोशिश करने के लिए कहा। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र को कृषि उत्पादक संगठन बनाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने पर बल दिया जिससे तकनीकी का प्रसार ज्यादा से ज्यादा किया जा सके। 

बैठक में पूर्व निदेशक डॉक्टर जगदीश सिंह प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर पीएम सिंह डॉक्टर नीरज सिंह तथा क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य