ग्राम प्रधान अपने गांव को स्मार्ट विलेज बनाये-सीएम
- ग्राम में रोजगार सृजन को बढ़ावा दे |
- पंचायत को आत्मनिर्भर बनाएं |
कुशीनगर-प्रदेश के 58000 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल जुड़ते हुए प्रदेश के 10 जनपदों के ग्राम प्रधान से सीधा संवाद किया।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद बीती 25 व 26 मई को शपथ लेने वाले ग्राम प्रधानों को सीएम योगी आदित्यनाथ आज वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण इस त्रासदी के दौरान जिन लोगों ने कहा था कि लोग कहते थे कि उत्तर प्रदेश में प्रत्येक दिन 100000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलेंगे लेकिन ग्राम प्रधानों और निगरानी समितियों के प्रयास व सहयोग तथा मदद से आज प्रदेश में केवल 3200 मरीज पाए गए सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों से आव्हान किया कि बाहर से आने वाले हर व्यक्तियों को ग्राम पंचायत पर आरटी पीसीआर करोना जांच कराने के बाद ही उसे गांव में प्रवेश किया जाए |
जिससे अन्य आपके गांव के सदस्य संक्रमित होने से बच जाएं गांव की विकास में आप की अहम भूमिका है |गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य हमेशा होना चाहिए, गंदगी गांव में नहीं दिखाई देना चाहिए, प्रदेश के पंचायत भवनों को मिनी सचिवालय के रूप में विकसित किया जायेगा। गांव एवं ग्राम के विकास का खाका अब इन्हीं पंचायत भवनों में तैयार किया जायेगा। प्रदेश के पंचायत भवनों को संचार सुविधा से आच्छादित करने के लिए आप्टिकल फाइबर से जोड़ा जायेगा। प्रदेश के पंचायत भवन आय, जाति व निवास जैसे प्रमाण पत्रों को जारी करने के साथ-साथ आमजन को बैंकिंग की भी सुविधा उपलब्ध करायेंगे।