कल से दिखने लगेगा पूर्वी उत्तर प्रदेश में “यास “का प्रभाव
सीएसए के मौसम विशेषज्ञ ने बताया 'यास' के मंगलवार को रफ्तार पकडऩे का पूर्वानुमान है। अध्ययन के मुताबिक बुधवार को 155 से 160 किलोमीटर की रफ्तार से 'यास' उड़ीसा के पारादीप पर हिट करेगा। इसके प्रभाव स्वरूप पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज पुरवा हवाएं चलेंगी। यह हवाएं नमी लेकर आएंगी। धरातल पर गर्मी की वजह से वह नमी बादलों में तब्दील हो जाएगी।
इसके चलते 26 मई से बूंदाबादी शुरू हो जाएगी और फिर 27 से रूक-रूक कर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चलेगा जो 29 मई को जाकर थमेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में यानी महराजगंज और सिद्धार्थनगर जिलों में आंधी सरीखी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है।