डीएम व सीडीओ ने कोरोना निःशुल्क टीकाकरण जागरूकता हेतु सूचना विभाग की एलईडी हाईड्रोलिक वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
सुलतानपुर -जनपद में कोरोना संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु निःशुल्क कोविड टीकाकरण के प्रचार-प्रसार एवं जन सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ से सुलतानपुर आयी एलईडी हाईड्रोलिक वैन को कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के साथ जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
एलईडी हाईड्रोलिक वैन जनपद में पाॅचों तहसीलों के अन्तर्गत सभी सामुदायिक/प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हाॅट बाजार, प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों आदि पर 22 मई, 2021 से 1 माह तक कोविड-19 निःशुल्क टीकाकरण का प्रचार-प्रसार करेगी।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि सूचना निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ से आयी एलईडी हाईड्रोलिक वैन जनपद में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय/समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क टीकाकरण कराये जाने हेतु जन मानस को जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण महाअभियान 01 मई से प्रारम्भ हो गया है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी 18 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्तियों का निःशुल्क टीकाकरण हो।
एलईडी हाईड्रोलिक वैन के द्वारा प्रचार-प्रसार ‘‘निःशुल्क टीका लगवाओ, कोरोना को हराओ‘‘, ‘‘घबराने की नहीं है बात, सरकार खड़ी है साथ‘‘ , सफाई, दवाई और कड़ाई, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई‘। डीएम ने बताया कि कोविड-19 हेल्पलाइन नम्बर 1800-180-5145/1800-180-5146 जिस पर जन सामान्य विभिन्न जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं।