बेरोजगार युवक-युवतियां कौशल विकास मिशन में करें आवेदन
देवरिया -प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.00 के अन्तर्गत जनपद देवरिया में कोविड-19 के दृष्टिगत बेरोजगार युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 के बीच है, से निम्नलिखित मेडिकल प्रशिक्षण करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं|
1-इमरजेंन्सी मेडिकल टेक्निशियन बेसिक
2-जनरल ड्यूटी असिस्टेंट
3-जनरल ड्यूटी असिस्टेंट-एडवांस
4-होम हेल्थ ऐड
शैक्षिक योग्यता- इण्टरमीडिएट
प्रधानमंत्री कौशल विकास 3.00 के माध्यम से तथा 02 माह की On Job Training (OJT) देवरिया के PHC/CHC/Other Govt Hospital On Job Training (OJT) में दी जायेगी। इच्छुक युवक/युवतियों सादें छायाप्रति एवं हस्त लिखित अपना आवेदन शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 02 फोटो सहित कार्यालय डी0पी0एम0यू0 कौशल विकास मिशन,राजकीय आई0टी0आई0 , देवरिया में आवेदन 31.05.2021 सायं 05ः00 बजे तक कर सकते हैं।
PHC/CHC/Other Govt Hospital देवरिया में On Job Training (OJT) प्रशिक्षण हेतु जिलाधिकारी द्वारा डा0 सुरेंद्र चौधरी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। एम0आई0एस0 मैनेजर (मो0 नं0-7991200169) से प्राप्त की जा सकती है।