बेरोजगार युवक-युवतियां कौशल विकास मिशन में करें आवेदन

देवरिया -प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.00 के अन्तर्गत जनपद देवरिया में कोविड-19 के दृष्टिगत बेरोजगार युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 के बीच है, से निम्नलिखित मेडिकल प्रशिक्षण करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं|

 1-इमरजेंन्सी मेडिकल टेक्निशियन बेसिक

2-जनरल ड्यूटी असिस्टेंट

3-जनरल ड्यूटी असिस्टेंट-एडवांस

4-होम हेल्थ ऐड
 
शैक्षिक योग्यता- इण्टरमीडिएट  

प्रधानमंत्री कौशल विकास 3.00 के माध्यम से तथा 02 माह की On Job Training (OJT)  देवरिया के PHC/CHC/Other Govt Hospital On Job Training (OJT) में दी जायेगी। इच्छुक युवक/युवतियों सादें छायाप्रति एवं हस्त लिखित अपना आवेदन शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 02 फोटो सहित कार्यालय डी0पी0एम0यू0 कौशल विकास मिशन,राजकीय आई0टी0आई0 , देवरिया  में आवेदन 31.05.2021 सायं 05ः00 बजे तक कर सकते हैं। 

PHC/CHC/Other Govt Hospital देवरिया में On Job Training (OJT) प्रशिक्षण हेतु जिलाधिकारी द्वारा डा0 सुरेंद्र चौधरी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।  एम0आई0एस0 मैनेजर (मो0 नं0-7991200169) से प्राप्त की जा सकती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य