कोविड से जुडी किसी भी समस्या व जानकारी के लिये करें सम्पर्क
देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कलक्ट्रेेट सभागार में एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर स्थापित किया गया है, जिसमें चक्रवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गयी है, जो कोविड से जुडी हर समस्या को पंजीकृत करते हुए उसका संज्ञान लेते है एवं त्वरित समाधान उन सभी समस्याओं का कराया जाता है। कन्ट्रोल रुम में टेलीफोन नम्बर 05568-222505 स्थापित है, इसके साथ ही 9 हंटिंग नम्बर इससे जुडे हुए है।
जिलाधिकारी ने आम जन से अपेक्षा करते हुए कहा कि कोविड से जुडी किसी भी तरह की कोई समस्या जैसे जांच, लैब, एम्बुलेन्स, चिकित्सकीय परामर्श, क्षेत्रों में सैनिटाईजेशन, अस्पतालो में बेड की उपलब्धता आदि से जुडी किसी भी जानकारी एवं समस्या के लिये कन्ट्रोल रुम के टेलीफोन नम्बर 05568222505 पर सम्पर्क करें।