निर्माण श्रमिको का पंजीयन एवं नवीनीकरण 30 जून तक होगा
देवरिया-जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने श्रम विभाग, देवरिया में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिको को अवगत कराया है कि कोविड- 19 महामारी के दृष्टिगत ऐसे निर्माण श्रमिक जिन्होंने अपना श्रमिक पहचान पत्र ( श्रमिक कार्ड) का नवीनीकरण नहीं कराया है, वे अपना नवीनीकरण अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र, ई-डिस्ट्रिक्ट, कामन सर्विस सेण्टर पर जाकर करा लें। नवीनीकरण हेतु अपने मोबाइल के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक व विगत एक वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य किये जाने का स्व घोषणा पत्र लाना अनिवार्य है। 30 जून तक पंजीयन एवं नवीनीकरण निःशुल्क कर दिया गया है।